10000 में कौन सा बिजनेस करें? : अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी है तो आज आपकी चिंता इस आर्टिकल से दूर हो जाएगी. क्योंकि जो हम बिजनेस आपको बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको मात्र ₹10000 की जरूरत पड़ेगी. इस आर्टिकल में जानेंगे कि इतने कम पैसे में हम कौन-कौन सा बिजनेस करके बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
जब भी बिजनेस की बात आती है तो मन में एक मोटा पैसा दिखाई देता है जो यह समझ में नहीं आता कि अगर हम यह बिजनेस करेंगे तो इतना मोटा पैसा कहां से आएगा. क्योंकि उस समय तो कोई दूसरा इनकम का सोर्स व्यक्ति के पास नहीं होता है. इसलिए हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि कम पैसे में अच्छा बिजनेस कैसे करें और वही मात्र ₹10000 में.
10000 Me Konsa Business Kare (10000 में कौन सा बिजनेस करें?)
तो चलिए जानते हैं कि 10000 में कौन सा बिजनेस करें? अगर आप पूरा मन बना रहे हैं की बिजनेस करना ही है और वही मात्र ₹10 में तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से बिजनेस है जिसको मंत्र 10000 में किया जा सकता है. वैसे तो कई सारे बिजनेस है जिसको आप इतने कम पैसे में कर सकते हैं लेकिन हम इस आर्टिकल में वैसे बिजनेस का बात करेंगे जो आपको ज्यादा मुनाफा दिला सके.
Paper Cup का बिज़नेस (10000 में कौन सा बिजनेस करें?)
अगर आप भी घर से कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जो मात्र ₹10000 में हो सके उसके लिए पेपर कप का बिजनेस सबसे बढ़िया है. इसके लिए आपको एक छोटी सी जगह की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप पेपर कब बनाने वाला एक छोटा सा मशीन रख सकते हैं और साथ ही उसमें रॉ मैटेरियल भी रखा जा सके.
इस बिजनेस में आपको पेपर कब को घर पर ही बना कर दुकान दुकान पहुंचा देना है जहां पर चाय बिकता है. इस तरह से आप पर कब पर अगर 10 पैसा भी बचते हैं और दिन भर में 10000 का भी भेजते हैं तो आप ₹1000 शुद्ध मुनाफा आराम से कमा लेंगे.
Tea Stall का बिज़नेस (10000 में कौन सा बिजनेस करें?)
अगर आपको भी चाय बनाना आता है तो किसी भी चौराहे पर एक छोटा सा टी स्टॉल डालकर आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको ₹10000 बहुत है. अगर इस बिजनेस में आप रोज 500 का भी चाय भेजते हैं और एक कप पर आपको ₹2 मुनाफा होता है तो आराम से ₹1000 कमा लेंगे.
अगर आप किसी चौराहे पर जाकर चाय पीते हैं तो उसके बिजनेस को ठीक से समझिए आप खुद समझ जाएंगे कि वह दिन भर में कितना कमा लेता होगा. इस तरह से आप भी 10000 से काम में ही एक टी स्टॉल का बिजनेस आराम से खोल सकते हैं.
10000 में करें सब्जियों का बिज़नेस (10000 में कौन सा बिजनेस करें?)
अगर आपको सब्जियों का अनुभव है तो ₹10000 में आराम से आप सब्जियों का धंधा कर सकते हैं. जिसके लिए आपको रोज सुबह होलसेल मार्केट से थोड़े-थोड़े कई तरह के सब्जी लेकर आने हैं और किसी चौराहे पर बैठकर उन्हें भेज देना है. इस धंधे में लोग डबल मुनाफा कमाते हैं मतलब ₹10 किलो की सब्जी को ₹20 किलो आराम से बेच लेते हैं. इस तरह से अगर आप डेली ₹5000 का सब्जी भेजते हैं तो उसमें से आप दो ढाई हजार रुपया आराम से बचा लेंगे. यह बिजनेस लगभग 5000 में हो सकता है और सबसे अधिक मुनाफा दे सकता है. इसलिए आप इस बिजनेस को ध्यान से समझ कर करने की कोशिश करिए आप बहुत बढ़िया मुनाफा कम आएंगे.
10000 में खोलें समोशे का दुकान (10000 में कौन सा बिजनेस करें?)
अगर आपको पकवान बनाने आते हैं तो किसी भी चौराहे पर एक छोटी सी समोसे की दुकान डालकर आप बहुत बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इसको करने के लिए ₹10000 काफी है. आपको इसके लिए किसी भी चौराहे पर एक छोटी सी जगह लेनी होगी अगर जगह नहीं मिल पाती है तो यह काम ठेले पर भी हो सकता है. अगर मान लीजिए आप दिन भर में 1000 समोसा भी भेज लेते हैं और एक समोसे पर शुद्ध रूप से एक रुपया ही बचता है तो आप दिन भर में ₹1000 आराम से कमा लेंगे जिससे आपके परिवार का और आपका खर्चा खूब आराम से चलेगा.
अगर आप चाहे तो समोसे के साथ-साथ चाय और पकौड़े ही बना सकते हैं जिससे आपके दुकान पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि उन्हें तरह-तरह के आइटम मिलेंगे. जिसकी वजह से आपका सेल कई गुना हो जाएगा जिसका फायदा आपको मिलेगा. आप चाहे तो धीरे-धीरे इस बिजनेस को बड़ा करके एक स्वीट कॉर्नर की तरह अपने बिजनेस को स्थापित कर सकते हैं.
10000 में कर सकते है Fast Food की दुकान
आजकल इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह ठीक से बैठकर खाना खा सकें इसलिए आजकल हर जगह फास्ट फूड की दुकान है आपको आसानी से नजर आ जाएंगे. अगर आप भी चाहे तो किसी भी चौराहे पर ₹10000 लगाकर एक बढ़िया सा फास्ट फूड का दुकान खोल सकते हैं. जिसमें आप लोगों को चलते-फिरते खाना खिला सकते हैं जिसको बनाने में लागत बहुत कम आती है लेकिन आप उसका मनचाहा रेट रख करके उन्हें भेज सकते हैं.
या बिजनेस आज के समय में एक तरह से ट्रेनिंग बिजनेस है इसको आप अपने नजदीकी चौराहे पर जहां पर भी ज्यादा आती हो वहां पर कर सकते हैं इसमें भी मुनाफा आपके लागत का काम से कम दोगुना है आना था दोगुना से भी ज्यादा है. एक बढ़िया सा फास्ट फूड का दुकान खोलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Agarbati बनाने का बिज़नेस करे 10000 में
यह एक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस है क्योंकि इसमें आपको सामान बनाना होता है और जिसमें सामान बनाना हो उसे हम मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के रूप में कंसीडर करता है. अगर आप भी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में जाना चाहते हैं तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस इस समय सबसे ट्रेंड में है क्योंकि इसका डिमांड पूरे साल रहता है. इसको बनाने के लिए आपको बाजार से एक छोटी सी मशीन मिलती है जो 10000 से काम में आती है आपको लेकर के आना होगा.
और अपने घर के किसी कोने में सेट करके आप रोज अगरबत्ती बनाकर बाजार में ले जाकर भेज सकते हैं. धीरे-धीरे या बिजनेस बढ़ता ही जाएगा क्योंकि अगर आप अच्छी सुगंध वाले अगरबत्ती बाजार में पहुंच जाएंगे तो आपके अगरबत्ती का डिमांड बढ़ता ही जाएगा जिससे आप एक बहुत बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की खासियत है कि इसकी ग्रोथ काफी तेजी से होती है अगर आप भी इस बिजनेस को तरीके से करते हैं तो इसको एक बड़ा बिजनेस बना सकते हैं जो आपके आने वाले पीडिया तक काम आएगी.
Business करने के लाभ (10000 में कौन सा बिजनेस करें?)
बिजनेस करने के बहुत लाभ है अगर आप नौकरी करते हैं तो आप एक ते अमाउंट हर महीने में कमा पाएंगे और वही अमाउंट आप सालाना 5 या 10 परसेंट ग्रंथ के साथ पूरी जिंदगी कमाते रहेंगे. लेकिन अगर आप बिजनेस करते हैं तो हर दिन आपकी कमाई बढ़ती है और इसमें सब कुछ अपने मन के हिसाब से कर सकते हैं आप जहां चाहे वहां जा सकते हैं जहां चाहे वहां घूम सकते हैं लेकिन नौकरी में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. बिजनेस में आप अपने परिवार के साथ पूरा समय दे सकते हैं अपने बच्चों के साथ पूरा समय दे सकते हैं. आईए जानते हैं बिजनेस करने के कुछ लाभ.
- बिजनेस में आपकी कमाई रोज बढ़ती जाती है.
- इसमें आपके पास पर्याप्त समय होता है कि आप अपने परिवार के साथ बिता सकें.
- यह आपका बिजनेस होता है इसलिए आप अपने तरीके से चलते हैं.
- बिजनेस में ग्रोथ होने की वजह से आपका इनकम में भी ग्रोथ होता रहता है.
- आप इसे जब चाहे तब छुट्टी ले सकते हैं.
- अगर आपका बिजनेस अच्छा है तो आने वाले आपके बच्चे भी इसको करेंगे.
- बिजनेस में एक सुनहरा भविष्य होता है.
बिजनेस करने की तो बहुत सारे फायदे हैं हम ऊपर कुछ ही फायदे आपको गिनाये है .
आप भी अपने बजट के हिसाब से कोई एक अच्छा बिजनेस सेटअप करके सेट हो सकते हैं.
बिज़नेस से कितना कमाई होगा
बिजनेस में कमाई क्या कोई ते अमाउंट नहीं है. यह आपका अपना बिजनेस होता है आप जितना मेहनत करेंगे कमाई इतनी बढ़ती जाएगी. इसमें ऐसा नहीं है कि आपको मंथली सैलानी की तरह ग्रोथ दिखाई देगी बल्कि रोज आपको कुछ ना कुछ इसमें बदलाव दिखाई देगा. अगर आप अपने बिजनेस को पूरे मन के साथ चलते हैं तो बहुत जल्दी एक अच्छा खासा पैसा देने वाला बिजनेस बन सकता है. लेकिन आपको अपने बिजनेस को समय देना होगा. आप जितना समय देंगे आने वाला समय आपका उतना ही अच्छा होगा.
FAQ
बिजनेस से कितना कमाई हो सकता है. (10000 में कौन सा बिजनेस करें?)
बिजनेस से कमाई का कोई पैमाना नहीं है आप अपने बिजनेस में जितना अधिक मेहनत करेंगे जितना अधिक समय देंगे आपका मुनाफा उतना ही बढ़ता जाएगा.
एक बिजनेस को सेटअप करने में कितना समय लगता है.
एक बिजनेस को सेटअप करने में कितना समय लगता है या आपका बिजनेस के ऊपर और आपके ऊपर डिपेंड करता है. क्योंकि बिजनेस कई तरह के होते हैं एक बिजनेस होता है कि लंबे समय में आपको रिटर्न देता है और एक बिजनेस होता है जो short टर्म में आपको रिटर्न देना शुरू कर देता है.
बिजनेस करने के लिए कितनी आदमी की जरूरत होती है.
यह आपके बिज़नेस के निर्भर करता है की वक कैसा है. अगर उसमे आदमी की जरुरत पड़ती है तो आपको रखना पड़ेगा.
10000 me konsa business shuru kare
10000 में कौन सा बिजनेस करें? हमने ऊपर बहुत सारे बिजनेस के बारे में दिया हुआ है उसमें से आपको जो भी समझ में आए वह बिजनेस आप कर सकते हैं.
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में ये बताने की कोशिश की है की 10000 में कौन सा बिजनेस करें? हमने ऊपर कई तरह के बुसिनेस के बारे में बताया है उसमे जो आपको अच्छा लगे उसको आप करके पैसा कम सकते है.
उम्मीद करते है की ऊपर दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी इसलिए इस आर्टिकल आप ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जिससे वो लोग भी इसका यदा उठा सकें.