add_filter('generate_show_entry_header', '__return_false'); // Removes the default post title add_filter('generate_show_excerpt', '__return_false'); // Removes the post excerpt add_filter('generate_show_entry_content', '__return_false'); // Removes post content

Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए (2024 का अनोखा तरीका)

Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए (2024 का अनोखा तरीका)

Updated on: 18 January 2024

Job Type:

Qualifications:

Salary:

Fiverr से पैसे कैसे कमाए: Fiverr पूरी दुनिया में पैसे कमाने के लिए नंबर वन Website है. अगर आपको कोई Skill आती हो और आप उसके मास्टर हो तो Fiverr.com से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. इस Website पर आपको पैसा कमाने के लिए अपने आप को जाकर के रजिस्टर करना पड़ता है जिसमें यह दिखाना पड़ता है कि आप कौन से Skill के मास्टर हैं आपके इस Profile को देखकर के कोई भी Client आपसे संपर्क करता है.

अगर आप अपने Client को उसके हिसाब से काम करके देते हैं और उसे आपका काम पसंद आ जाता है तो उसके बदले में आपका क्लाइंट आपको मुंह मांगा पैसा देने के लिए तैयार हो जाता है. अपनी तरफ से हमेशा कोशिश करिए की अपने क्लाइंट के डिमांड से अच्छा और ज्यादा काम करके दीजिए. अगर आपका काम उसे बहुत बढ़िया पसंद आता है तो वह अपने कम्युनिटी में दूसरे क्लाइंट को भी रिकमेंड करेगा जिससे आपके पास और ज्यादा क्लाइंट होंगे और आप ज्यादा पैसा कमा सकेंगे.

Fiverr Kya hai (Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए)

सीधे शब्दों में कहे तो Fiverr.com अपने स्किल को बेचने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाते समय ही बताना पड़ता है कि आपके पास कौन सा स्किल है. सीधे शब्दों में कहे तो Fiverr.com पर हम अपने स्किल को बेचते हैं और जिन्हें इसकी जरूरत होती है वह खरीदते हैं इन्हीं बेचने वाले और खरीदने वालों के बीच में एक डील होती है जिसमें खरीदने वाला बेचने वाले को उसे डील के हिसाब से पैसा देता है और इस तरह से आप अपना स्किल बेचकर पैसा कमाते हैं.

आज के समय में Fiverr.com सबसे पॉपुलर वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल आजकल लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं. इसका इस्तेमाल आजकल सबसे ज्यादा पढ़ने वाले बच्चे कर रहे हैं जो इंटरनेट के माध्यम से कोई ना कोई स्किल सीख कर और अपने आप को यहां रजिस्टर कर ले रहा है. और इन्हें उनके हिसाब से क्लाइंट मिल जा रहा है और वह पैसा कमाना शुरू कर दे रहा है.

इसे आजकल फ्रीलांसिंग कहा जाता है फ्रीलांसर हुआ होता है जो अपना स्किल के माध्यम से अपने क्लाइंट को समय पर काम करके देता है. सीधे शब्दों में कहे तो एक फ्रीलांसर और दूसरा उसका कस्टमर. जो इस वेबसाइट रूपी दुकान पर अपना प्रोडक्ट क्लाइंट मतलब कस्टमर को बेचता है.

जब किसी फ्रीलांसर और क्लाइंट के बीच में डील होती है तो उसे GIG कहा जाता है यहां देखो तरह के फ्रीलांसर होते हैं जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, कोडिंग, फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि.

जब कोई भी फ्रीलांसर अपने क्लाइंट को काम करके देता है तो इसका क्लाइंट उसके काम के हिसाब से एक रेटिंग देता है जो एक से लेकर पांच तक होता है अगर आपका रेटिंग 5 है तो समझिए कि आप बहुत ही अच्छा काम करके अपने क्लाइंट को दे रहा है और इस तरह से जब भी उसे वेबसाइट पर कोई दूसरा क्लाइंट उसे काम के रिलेटेड कोई सर्च करता है तो सबसे पहले आपका प्रोफाइल उसके सामने आता है जिससे वह नया वाला क्लाइंट भी आपसे संपर्क करके आपको काम करने के लिए कहता है जिससे आप बहुत ही अच्छा पैसा कमाते हैं.

Company Fiverr.com
Founder Micha Kaufman
Country Origine Israel
Founded Year 2010
Category Freelancing
Downlods 10M+

Fiverr se Paise kaise Kamaye

फाइबर से पैसे कमाने का मेन जरिया फ्रीलांसिंग ही है अगर आपको फ्रीलांसिंग बढ़िया से आती है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं अन्यथा आपको कोई ना कोई ऐसा स्किल सीखना पड़ेगा जिसका मार्केट में बहुत अच्छा डिमांड हो. दूसरा तरीका होता है एफिलिएट मार्केटिंग का अगर आपके पास कोई ऐसी सर्विस है जिसका डिमांड क्लाइंट कर रहे हैं तो आपको सर्विस को भेज करके पैसा कमा सकते हैं.

1. Freelancing Service

अगर आपके पास कोई ऐसा स्किल या कोई सर्विस है जिसका डिमांड इस वेबसाइट पर क्लाइंट कर रहे हैं तो आप इस सर्विस को भेज करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास कोई ऐसा इसके लिए ऐसा भी होना चाहिए जो मार्केट में डिमांड हो. ताकि आपको आसानी से क्लाइंट मिल सके अगर आपके पास कोई ऐसा सर्विस है तो आपको इस वेबसाइट पर पैसा कमाने में कोई दिक्कत नहीं होगा.

सर्विस बेच कर पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई सर्विस है तो आप इस वेबसाइट पर भेज करके पैसे कमा सकते हैं. आजकल लोग यहां पर अपने सर्विस को रजिस्टर कर देते हैं और जब भी कोई क्लाइंट वेबसाइट पर आता है तो वह आपके अकाउंट पर जाकर के आपके सर्विस को खरीदना है जिसके लिए एक डील होती है और उसे आपकी कमाई होती है.

Affiliate Program से पैसे कमाए

आप सब एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में तो जानते हैं वैसे ही या वेबसाइट भी आपको एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने का विकल्प देता है. अगर आपके अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं तो आप किसी के सर्विस को ऐसे एफिलिएट बेच करके उसमें से कुछ कमीशन कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास कस्टमर बेस बहुत अधिक होना चाहिए.

2. Client बनकर पैसे कमाए

अगर आप भी कोई स्टार्टअप शुरू किए हैंऔर अभी तक रिप्लाई नहीं रखा है लेकिन आपके पास काम बहुत है तो आप इस वेबसाइट पर आकर के अपने काम के हिसाब से ऐसे व्यक्ति ढूंढ सकते हैं जो आपके मनपसंद काम करके दे दे। उसके लिए आपको आकर इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा और अपने हिसाब से फ्रीलांसर सर्च करना होगा। जैसे ही वह लोग मिल जाएंगे आप अपने हिसाब से उनके साथ पैसे का डील कर सकते हैं ताकि आपको अपना एम्पलाई रखने से ज्यादा बढ़िया हो। इस तरह से आपके पैसे बचेंगे जिसे आप अपने काम में अधिक मुनाफा कमा कर पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr कैसे काम करता है

Fiverr का काम करने का तरीका एकदम सिंपल है यहां पर फ्रीलांसर आकर के फ्रीलांसिंग वाले ऑप्शन पर अपने आप को रजिस्टर करते हैं और क्लाइंट आकर के अपने आप को क्लाइंट वाले ऑप्शन पर रजिस्टर करता है। अपना अकाउंट बनाते समय सब लोग अपना-अपना रिटायरमेंट बताते हैं जिससे वेबसाइट खुद अपने सर्च इंजन के माध्यम से दोनों को उत्तर एक दूसरे के सामने दिखता है। इसके बाद आप अपने मनपसंद का फाइबर या फिर अपने मनपसंद का क्लाइंट चूज कर सकते हैं। फिर जब बात बन जाए उसे हिसाब से दिल पक्की हो जाती है।

Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाये

Fiverr पर अकाउंट बनाना एकदम आसान है लेकिन फिर भी आपको कोई दिक्कत ना हो इसलिए हम नीचे आसान तरीकों में स्टेप बाय स्टेप बता दे रहे हैं की अकाउंट कैसे बनाया जाता है.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में साइबर वेबसाइट को ओपन कर लीजिए.
  • वहां कोने में आपको ज्वाइन बटन दिखेगा उसे पर क्लिक कर लीजिए.
  • अगर आप वहां मैन्युअल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं
  • नहीं तो कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी उसे करके आगे बढ़ सकते हैं.
  • आगे आपसे यूजर नेम और पासवर्ड पूछा जाएगा जिसको डाल करके सबमिट कर देना है.
  • उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा वहां पर जाना है.
  • जैसे ही आप मेल ओपन करेंगे वहां एक्टिवेट का एक बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर दीजिए.
  • इसके बाद आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा.
  • अब आपको अपना सेलर अकाउंट बनाना है.
  • सेलर अकाउंट बनाने के लिए अपने प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करिए.
  • वहां पर आपको Become a seller का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर दीजिए.
  • वहां आपसे कुछ पर्सनल डिटेल पूछा जाएगा उसको भर दीजिए.
  • सारे डिटेल भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए.
  • अब आपका सेलर अकाउंट भी बंद कर तैयार है.

इस तरह से ऊपर दिए गए तरीकों से आप अपना अकाउंट और सेलर अकाउंट बना करके इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Fiverr पर अपना GIG कैसे बनाये

Fiverr पर आपको कोई भी सर्विस प्रोवाइड करना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर GIG अकाउंट बनाना होगा. दरअसल यह अकाउंट इसलिए बनाना होता है क्योंकि इसमें आपको बताना पड़ता है कि आप कौन सा सर्विस दे रहे हैं या फिर कौन सा स्किल आपके पास है जिसको आप अपने क्लाइंट के साथ शेयर करना चाहते हैं. ताकि वैसे ही क्लाइंट आपको अप्रोच करें. अगर यह डिटेल ना दिया जाए तो किसी को कोई पता नहीं चलेगा कि आप क्या भेजना चाहते हैं और सामने वाले को क्या खरीदना है उसे पता नहीं चलेगा कि हम किसके पास जाएं.

Fiverr मैं GIG बनाने का केवल 7 विकल्प देता है. इससे अधिक आप gig नहीं बना सकते. अगर आप भी GIG अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके बना सकते हैं.

  • सबसे पहले आप Fiverr.com पर लॉगिन करें.
  • उसके बाद अपने प्रोफाइल को ओपन करके वहां पर दिख रहे GIG वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको बहुत सारे कलम दिखाई देंगे जिसमें पूछे गए डिटेल को भरना है.
  • उसके बाद अपने हर gig प्रिंस सेट करना है. इसका मतलब यह हुआ कि आप अपना सर्विस अपने क्लाइंट को कितने रुपए में बेचना चाहते हैं.
  • वहां पर आप डिस्क्रिप्शन वाले ऑप्शन में अपने GIG के बारे में डिटेल से बताएं ताकि क्लाइंट को यह पता चल सके की आपको कितना नॉलेज है.
  • उसके बाद रिटायरमेंट वाले ऑप्शन पर वह सारी चीज बताना है जिसमें आपके प्रोडक्ट शुरू करने से पहले जरूरत पड़ेगी ताकि क्लाइंट आपको वह प्रोवाइड कर सके.
  • अगर आपके पास अपने काम संबंधी कोई फोटो या वीडियो है तो उसको अपलोड कर दीजिए ताकि क्लाइंट को अच्छे से समझ में आ सके.
  • उसके बाद आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए अब आपका GIG अकाउंट बनाकर तैयार है.

इस तरह से आप ऊपर दिए गए तरीकों से GIG अकाउंट बना सकते हैं.

Fiverr से पैसे कैसे निकाले

Fiverr से पैसे निकालना एकदम आसान है जब क्लाइंट आपको आपके तैयार रकम के हिसाब से पैसे देता है तो वह पहले Fiverr अकाउंट में आता है क्योंकि Fiverr भी उसमें से कुछ कमीशन लेता है वह अपना कमीशन काट के बाकी का पैसा Fiverr वॉलेट में क्रेडिट कर देता है. अब आप वहां से जाकर के अपने बैंक अकाउंट या पेयपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट में काम से कम एक डॉलर होना चाहिए. आपकी निकल गए पैसे आपके अकाउंट में आने में अधिकतम 7 दिन लगते हैं. इस तरह से आप Fiverr से अपने अकाउंट में पैसे निकाल सकते हैं.

FAQ

1.Fiverr क्या है?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जो लोगों को अपना स्किल बेचने का स्पेस प्रोवाइड करती है.

2.Fiverr कैसे काम करता है?

Fiverr फ्रीलांसर और क्लाइंट के बीच समन्वय स्थापित करता है इसके बाद लोग एक दूसरे से बात करके अपना काम करते हैं.

3.Fiverr कहां की कंपनी है?

Fiverr इजरायल की कंपनी है.

4.Fiverr का मालिक कौन है?

Fiverr  का मालिक Mika caufman है.

5.क्या Fiverr सिर्फ सच में पैसे कमाए जा सकते हैं.

हां या एक पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा वेबसाइट है जहां पर दुनिया भर के लोग काम करते हैं.

6.Fiverr से कितना कमाया जा सकता है.

इसका कोई लिमिट नहीं है क्योंकि आपके पास जितने अधिक क्लाइंट रहेंगे और आप जितना काम करने में सक्षम है उतना ही ज्यादा आप ऐसे कमा सकते हैं.

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हम लोगों ने यह जानने की कोशिश की की Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए हमने आपको वही जानकारी प्रोवाइड की है जो हमने इस वेबसाइट से अनुभव लिया है. इसलिए उम्मीद करते हैं कि आपके ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment