cमहिलाएं घर से शुरू करें कंपनी वाला कुरकुरे बनाने का Business, कमाई होगी लाखो में: कुरकुरे बनाने वाला बिजनेस आज के समय का सबसे Tending बिजनेस में से है. जब भी आप बाजार में जाते हैं तो हर दूसरे दुकान पर आपको कुरकुरे का पैकेट दिखाई दे देगा. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक का सबसे पसंदीदा Packed फास्ट फूड है.
अगर आप भी इस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह सबसे उत्तम बिजनेस होगा. इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत है कि आपको मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि यह पहले से ही मार्केट में डिमांडेबल प्रोडक्ट है.
Kurkure Kaise Banta Hai
अगर आप भी इस बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं तो तो सबसे बड़ा सवाल है उठता है कि kurkure kaise bante hain. अगर आप इस बिजनेस में नया है तो आपको सबसे पहले किसी ऐसी जगह पर काम करना होगा जहां पर यह पहले से बन रहा है.
या फिर अगर आपको बिना सीखे यह जानना है कि कुरकुरे कैसे बनता है या फिर फैक्ट्री में कुरकुरे कैसे बनते हैं तो इसके लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति को रखना पड़ेगा जो पहले से ही इसमें एक्सपर्ट हो.
कुरकुरे किस चीज से बनता है
कुरकुरे बनाने का सबसे जरुरी इनग्रेडिएंट चावल का आटा, मक्के का आटा, चने का आटा होता है इसके बाद इसमें नमक, मसाले, अदरक, काली मिर्च आदि भी डाला जाता है. जिसकी जानकारी आपको तब मिलेगी जब आप इसकी ट्रेनिंग लेंगे या फिर उसको पता होगा जिसे आप इसके लिए अपने यहां काम पर रखेंगे.
KurKure Banane Ki Machine
कुरकुरे बनाने की मशीन आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. कुरकुरे बनाने वाली मशीन में कई मशीन आती हैं जिसे
kurkure making machine भी कहा जाता है. Kurkure banane ki machine अगर आपको लेना है तो पहले बाजार में रिसर्च करना होगा.
यह आप पर निर्भर करता है कि आप कुरकुरे बनाने की छोटी मशीन लेना चाहते हैं या बड़ी. हमने कुरकुरे बनाने की छोटी मशीन की कीमत के बारे में नीचे बताया हुआ है.
मशीन का नाम | कीमत (रुपये में) |
कुरकुरे एक्सट्रूडर मशीन (25HP) | रु 250000/- |
कुरकुरे मटेरियल मिक्सर मशीन | रु 35000/- |
कुरकुरे रोस्टर मशीन (L=23 फीट) | रु 110000/- |
कुरकुरे मसाला मिक्सर (हांडा साइज = 48 इंच) | रु 40000/- |
कुरकुरे पैकेज मशीन | रु 75,000/- से शुरू (औसत मूल्य = 1,00,000/-) |
कंप्रेसर मशीन | रु 18000/- |
टेढ़े मेढ़े कुरकुरे बनाने की विधि
अगर आप कुरकुरे बनाने की विधि के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं से ट्रेनिंग लेनी होगी. क्योंकि बनाने की विधि ही आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी तय करेगी जिसे आपको मार्केटिंग करने में आसानी होगी. इसलिए यह बिजनेस शुरू करने से पहले आप किसी अच्छे जगह से ट्रेनिंग ले ले.
महिलाएं घर बैठे शुरू करें ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई (2024 का धांसू Business Idea)
कुरकुरे पैकिंग मशीन की कीमत
बाजार में कुरकुरे पैकिंग मशीन की कीमत ₹50000 से लेकर के ढाई लाख रुपए तक है. जब भी आप इसे बाजार में खरीदने जाएं तो आप अपने जरूरत के हिसाब से खरीदें. यह इस पर तय करता है कि आपको 1 घंटे में कितने पैकेट को पैक करना है.
Kurkure is Good for Health
कुरकुरे खाने से क्या होता है: भले ही कुरकुरे हमें खाने में अच्छा लगता हो लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है क्योंकि इसमें मिलाये जाने वाला इनग्रेडिएंट पेट के लिए अच्छा नहीं होता है.
FAQ
Kya kurkure mein plastic hota hai
कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि कुरकुरे में प्लास्टिक होती है तो बिल्कुल नहीं इसमें कोई प्लास्टिक नहीं होता है.
Kurkure mein kis janwar ki charbi milai jaati hai
नहीं इसमें किसी जानवर की चर्बी नहीं मिलाई जाती है.
Kurkure is from which country
कुरकुरे पेप्सिको कंपनी का प्रोडक्ट है. जो अमेरिका की कंपनी है.