नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप IPL Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे की आप बस इस पोस्ट को पढ़ के आज से IPL के जरिये से पैसे कमाना शुरू कर दे मैं आपको ये विश्वाश दिलाता हु की अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है और इसमें बताये गये सभी बातो को ध्यान में रखकर काम करते है तो आप निश्चित ही बहुत अच्छी कमाई कर सकते है
IPL से पैसे कमाने के तरीके IPL Se Paise Kaise Kamaye
1.Youtube के जरिये
आप अपना Youtube चैनल भी बना सकते हैं और उसके जरिए आप आईपीएल के बारे में जानकारियां दे सकते हैं और उसे पर वीडियो बना सकते हैं या फिर आप आप आईपीएल से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानकारी दे सकते हैं और इसमें फायदा या है कि इसमें हर जीत का कोई टेंशन नहीं रहेगा इसमें बस आपको वीडियो बनाना है और अपलोड करना है।
हां इसमें आपको आईपीएल से डायरेक्ट पैसा तो नहीं मिलेगा लेकिन आईपीएल के जरिए ही यूट्यूब से मिलेगा और अगर आप आईपीएल से जुड़े पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताते हैं तो आपको उसका एफिलिएट भी मिलेगा जिससे आपकी कमाई और ज्यादा हो जाएगा।
2. ब्लॉग / वेबसाइट बनाकर
दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि जब आईपीएल का सीजन आता है तो लोग गूगल पर भी सर्च करते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए आप अगर अपना एक खुद का वेबसाइट बना लेते हैं जिस पर आप आईपीएल से जुड़ी जानकारी और अपडेट देंगे तो आप अपने वेबसाइट से भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आप सिर्फ आईपीएल से जुड़ी जानकारी देंगे तो आपका ब्लॉग वेबसाइट के कीवर्ड रैंक करने लगेंगे और अगर आपका वेबसाइट अच्छे पोजीशन पर रैंक कर जाता है तो आपकी वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक आएगा जिससे आप अपने ब्लॉक पर एडसेंस से और जब आपकी वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक हो जाएगी तो आपके पास बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भी आपको स्पॉन्सर देगी जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
3. सोशल मीडिया के जरिए
सोशल मीडिया भी एक बहुत अच्छा जरिया हो सकता है आईपीएल से पैसे कमाने का यह वैसे ही है जैसे कि आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट और यूट्यूब है बस यहांअंतर यह है कि आपके यहां बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाते हैं जिस पर आप आईपीएल से जुड़ी जानकारियां शेयर कर सकते हैं और उसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर जैसे Facebook, Instagram, Youtube, Quora, Linkedin, Twitter आदि पर कर सकते हैं आजकल हर सोशल मीडिया पर आपको स्पॉन्सर मिल ही जाते हैं आप वहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
और आप तो हर सोशल मीडिया अपना खुद का मोनेटाइजेशन का विकल्प दे रहा है।
4. IPL से पैसे कमाने वाले Apps के जरिए
आजकल का सबसे लोकप्रिय तरीका है Fantasy Cricket IPL से पैसे कमाने वाले App यह एक ऐसा तरीका है जिसे दुनिया के करोड़ों लोग उसे करते हैं और पैसा कमाते हैं और डूबते भी हैं।
तो Fantasy Cricket App एप क्या है तो आपको बता दे कि यह ऐसे ऐप है जहां पर आप आईपीएल के किसी भी मैच में अपने मन मुताबिक खिलाड़ियों को चुनकर अपना एक टीम बनाते हैं और अगर वह मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको उसके बदले इनाम में पैसा मिलेगा लेकिन इसके जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान है इसलिए आपको इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना जरूरी है।
फेंटेसी क्रिकेट एप्स में आपको ऑप्शंस दिए जाते हैं कि आप उसे दिन लाइव होने वाले मैच के दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपना एक टीम बना सकते हैं और उसे पर पैसा लगा सकते हैं और अगर आपका टीम अच्छा प्रदर्शन करता है तो आप जीत जाएंगे और आपको उसके पैसे मिलेंगे।
यहां पर आपको ₹10 – ₹20 से लेकर हजारों लाखों तक के कांटेस्ट मिलेंगे यह पैसे आपको एंट्री फी के तौर पर देना होता है जिसे देखकर आप कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं और अपना टीम बना सकते हैं और हर कॉन्टेस्ट में आपको पॉइंट के हिसाब से आपकी रैंकिंग की जाती है और हर रैंक के लिए एक रकम निर्धारित किया जाता है और मैच खत्म होने के बाद से उसे बांट दिया जाता है
A. Dream 11 App
IPL Cricket Fantasy Apps में Dream 11 App सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप है जहां पर अगर आप पहले नंबर पर जाते हैं तो आपको एक करोड़ तक जितने का मौका मिल सकता है लेकिन यहां जितना इतना सरल बात नहीं है क्योंकि यहां पर बहुत सारे लोग भाग लेते हैं।
Dream11 अप की बात करें तो आपके यहां पर छोटे से लेकर बड़े कॉन्टैक्ट दिख जाएंगे जहां पर दो लोगों की टीम चार लोगों की टीम और दो हजार, पाँच हजार लोगो का भी कॉनटेस्ट होता है अब आपको तय करना है कि आप कौन सा कॉन्टेस्ट में भाग लेना चाहते हैंऔर एंट्री फी की बात करें तो आप यहां पर ₹10 से लेकर हजारों लाखों तक के कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं आप पर निर्भर करता है कि आप अपना कितना पैसा इसमें लगाना चाहते हैं।
यहां पर सबसे बढ़िया कॉन्टैक्ट चलता है खास करके आईपीएल में वह है ₹50000 का जिसमें कई लाख लोग भाग लेते हैं और इसमें का सबसे बड़ा प्राइस होता है एक करोड रुपए का जिसमें पहले नंबर वाले को एक करोड़ रुपये दूसरे नंबर वाले को 50 लख रुपए और तीसरे नंबर पर आने वाले को 25 लख रुपए दिए जाते हैं
जैसे-जैसे आपकी रैंकिंग घटती जाएगी वैसे-वैसे रकम कम होती जाएगी यहां पर 70% ऐसे लोग होते हैं जिन्हें कुछ ना कुछ मिल ही जाता है बाकी के 30 % लोग ही जो हार जाते हैं और उन्हें कुछ नहीं मिलता
Dream11 में खेलने और इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें – Dream11 App से पैसे कैसे कमाए।
B. MPL App
MPL भी काफी बढ़िया App है जिसमें आप बहुत सारे गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं यहां पर सिर्फ Fantasy Cricket Game ही नहीं बहुत सारे हजारों गेम है जहां पर आप अलग-अलग तरह के गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन आज हम आईपीएल से पैसे कमाने की बात कर रहे हैं तो आपको इसके लिए गेम्स में से आईपीएल को ही सेलेक्ट करना है।
MPL App से पैसे कमाने की सबसे खास बात यह है कि आपके यहां पर ₹1 का कॉन्टैक्ट भी मिल जाएगा जहां पर आप सिर्फ ₹1 देकर कंडीशन में भाग ले सकते हैं और 1 लाख तक का प्राइस जीत सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि आप अगर ₹1 भी जीत जाते हैं तो आप यहां से Withdraw कर सकते हैं यहां पर कोई भी Minimum Withdrawal Limit नहीं है
C. My Circle 11 App के जरिये
My Circle 11 App भी एक बहुत बढ़िया Fantasy Cricket App जो इस आईपीएल के समय में काफी फेमस है इस ऐप में भी हर अप की तरह आपके छोटे-बड़े कॉन्टैक्ट मिल सकते हैं जो आप अपने मन मुताबिक किसी भी कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं।
My Circle 11 App का नियम कानून लगभग Dream11 लगभग जैसे ही है बस आपके यहां पर एक करोड़ वाला कॉन्टैक्ट नहीं मिलेगा लेकिन आप यहां पर लाखों रुपए के कॉन्टेस्ट में भाग लेकर लाखों रुपए जीत सकते हैं
My Circle 11 App को गांव वाले ज्यादा use करते हैं जिससे वह अभी तक लाखों करोड़ों रुपए कमा चुके हैं My Circle 11 App का प्रचार ज्यादातर सौरभ गांगुली करते हैं क्योंकि वह My Circle 11 App के Brand Ambassador हैं।
D. Paytm First Game App के जरिए
Paytm First Game App भी एक Cricket Fantasy App है जहां पर आप IPL मैं अपनी टीम बनाकर और कॉन्टेस्ट ज्वाइन करके पैसे जीत सकते हैं
Paytm First Game App मैं खेलने से यह फायदा है कि आपके जितने के चांस यहां पर ज्यादा होते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग Dream 11 और MPL जैसे App में कॉन्टेस्ट खेलते हैं इसलिए आपके यहां पर कंपटीशन कम मिलेगाऔर आपके जितने के चांसेस ज्यादा होंगे।
इस App में भी MPL App के जैसे क्रिकेट फेंटेसी के अलावा भी बहुत सारे गेम खेलने को मिल जाएंगे जिस खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।
Paytm से पैसे कमाने के लिए यह पोस्ट भी पढ़े – Paytm se paise kaise kamaye
E. WinZo App के जरिए
मैं आशा करता हूं कि आप विंजो एप के बारे में जानते होंगे जहां पर आपको बहुत सारे गेम्स मिलते हैं जिसमें आपको क्रिकेट फैंटेसी का भी विकल्प दिया जाता है जहां पर आप कॉन्टेस्ट में भाग लेकर और अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं।
WinZo आजकल बहुत ही फेमस होता जा रहा है क्योंकि इस पर बहुत ही पॉपुलर गेम्स है जैसे कि फ्री फायर और फेंटेसी क्रिकेट गेम जहां पर बहुत सारे यूजर्स इन सब गेम को खेल कर पैसे कमाते हैं।
F. My Team 11 App
Dream11 की तरह माय टीम 11 एक बहुत अच्छा आईपीएल ऐप है जहां पर आपटीम बनाकर और लाखों रुपए जीत सकते हैं यहां पर भी आपके छोटे से बड़े कॉन्टैक्ट दिख जाएंगे जहां पर आप अपने बजट के हिसाब से भाग ले सकते हैं
इन सभी फेंटेसी क्रिकेट ऐप में आपको अच्छे पैसे जीतने के लिए क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए मेरा यकीन मानिए या अगर आप क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं
इस ऐप में आप प्रेडिक्शन से भी पैसे कमा सकते हैं प्रेडिक्शन से मेरा मतलब है कि लाइव क्रिकेट मैच में अगले बार पर क्या होने वाला है यह बताकर आप पैसे जीत सकते हैं।
निष्कर्ष – IPL से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको IPL Se Paise Kaise Kamaye इसके बहुत से तरीके बताएं जहां हमने आपको बताया कि आप कैसे YouTube, Instagram, Twitter, LinkedIn Blog/Website और fantasy apps कई प्रयोग करके कैसे पैसे कमा सकते हैं
मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी IPL Se Paise Kaise Kamaye आपके प्रश्न का जवाब होगा मैंने अपनी तरह से पूरी कोशिश की है कि आपका हर एक सवाल सवाल का जवाब दिया जाए और आपको अच्छी तरह से गाइड किया जाए इस बात को हम भी मानते हैं कि आप इन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें जो मैंने फेंटेसी एप के बारे में बताया है तो आप उसका उसे तभी करें जब आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारियां हो हम आना कि इससे बहुत सारे लोग करोड़पति लखपति बन रहे हैं लेकिन आप इसमें पैसे हर भी सकते हैं इसलिए आप अपने ही जोखिम पर इन Fantasy Apps पर गेम खेलें
अन्य पढ़े :- IPL Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest से पैसे कैसे कमाए -10 Unique Ideas 2024
Dropshipping kya hai aur Dropshipping se paise kaise kamaye
Shopify affiliate se paise kaise kamaye | शोपिफाई से पैसे कैसे कमायें 2023
मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और क्या पोस्ट आपके काम का भी साबित हुआ होगा इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस पोस्ट को अपने रिश्तेदार दोस्तों और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें आपकी एक छोटी सी कोशिश हमारे लिए बहुत बड़ी साबित हो सकती है।
यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!