महिलाएं घर बैठे शुरू करें ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई (2024 का धांसू Business Idea)

आज का आर्टिकल पूरी तरह से महिलाओं के ऊपर रहेगा। क्योंकि आजकल महिलाएं भी पुरुषों की तरह बिजनेस करने के मामले में आगे आ रही है। इसलिए हम इस आर्टिकल में जो बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे हैं उसमें अधिकांश महिलाएं हैं रहती हैं।

अगर आप एक महिला हैं और घर बैठे कुछ ऐसा करना चाहती हैं जिससे आपके घर के खर्च के साथ-साथ आपके रोज माता की जिंदगी का भी काम चल सके तो क्या बिजनेस आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है।

Business Kya hai

चलिए जानते हैं कि बिजनेस क्या है।हम इस आर्टिकल में जी बिजनेस की बात करने जा रहे हैं वह कपड़ों की सिलाई की। इसमें महिला के पास कपड़ा सिलने वाला एक मशीन होना चाहिए जो की बाजार में 6 से 7000 में मिल जाता है।

अगर आपके पास यह मशीन पहले उपलब्ध है तो आपका इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगने वाला है अगर नहीं है तो आपको बाजार से खरीदना पड़ेगा। जैसे ही हम मशीन आपके पास उपलब्ध हो जाएगा आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं।

रेडीमेड सिलाई का काम | Tailoring Ka Business Kaise Kare

आजकल अधिकतर दुकान वाले अपने रेडीमेड कपड़े की सिलाई के लिए ऐसे लोगों को ढूंढना है जो उनके आसपास मिल जाए। वे लोग उनको कपड़ा खरीद के दे देते हैं और साथ में डिजाइन दे देते हैं जिस तरह से उन्हें कपड़े का सिलाई करवाना होता है।

इसमें आपको बस यही करना है कि उनके दिए गए डिजाइन और मां के हिसाब से सिलाई कर देना है जिसकाआपके और उनके बीच एक रेट तय होगा जो पर पीस के हिसाब से होता हैइसके हिसाब से आप जितना अधिक सिलाई करेंगे उतना अधिक पैसे कमा सकते हैं।

रेडीमेड सिलाई जॉब

अगर आप पर पीस के हिसाब से नहीं करना चाहती तो रेडिमेंट दुकान वाले ही आपको महीने के हिसाब से सैलरी पर रख सकते हैं। आप जितने अच्छे कारीगर होगी आपका सैलरी उतना ही अधिक होगा।

आजकल दुकान वाले अपने टेलर को 8000 से लेकर के 20000 तक देते हैं। यह निर्भर करता है कि उन्हें डिजाइन वाले कपड़ों को सिलने में महारत हासिल है कि नहीं। अगर आप एक अच्छी कारीगर हो तो आपको 20000 तक आसानी से मिल सकता है।

10000 में कौन सा बिजनेस करें? (6 महीने में हो जायेंगे मालामाल)

Tailoring Machine Rate

अगर आप बाजार में टेलरिंग मशीन खरीदने जाते हैं तो दो तरह की आती है।

  1. मैन्युअल सिलाई मशीन
  2. इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन

मैन्युअल सिलाई मशीन

अगर आपके पास बजट कम है तो आप मैन्युअल सिलाई मशीन को खरीद सकते हैं। क्योंकि बाजार में इसकी कीमत 6000 से लेकर के ₹10000 तक होती है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपकी बजट क्या है आप जितना महंगा खरीदेंगे क्वालिटी उतना ही अच्छा होगा।

इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन

यह मशीन उन लोगों के लिए है जो इसको चलाने में एक्सपर्ट है और उनके पास काम अधिक है। दूसरा इसको खरीदने में आपको पूंजी की भी ज्यादा हो सकता होगी क्योंकि यह बाजार में 30000 से लेकर के 80000 तक मिलता है.

अगर आपके पास इतना बजट है और काम भी अधिक है तो आप इसको खरीद करके अपना कमाई बढ़ाने के साथ-साथ अपने काम को भी आसान बना सकते हैं।

Tailoring Business Se Kamai

अगर बात करें इस बिजनेस से कमाई की तो या आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना काम करते हैं या फिर आपके पास कितना काम आता है। आजकल बाजार में महिलाओं की एक सूट का सिलाई का रेट 300 से लेकर ₹1000 चल रहा है।

आप अपने हिसाब से और डिजाइन के हिसाब से जितना चार्ज करेंगे उतना कमाई होगा लेकिन ध्यान रहे कि आपके इस काम से आपका ग्राहक भी संतुष्ट होना चाहिए तभी जाकर के आपका बिजनेस आगे भी चलता रहेगा।

निष्कर्ष 

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने दिया लिखने की कोशिश की है कि महिलाएं घर बैठे शुरू करें ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई. हमें उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा आगे भी आपको इस तरह की जानकारी मिलते रहे इसलिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment