जैसा कि आप पोस्ट के टाइटल में देख रहे हैं की ₹20 का आइटम को ₹80 में बेचकर कमाए लाखों रुपया महीना क्या सच में सही होता है आज हम इस आर्टिकल में इसी विषय पर बात करेंगे और यह भी जानेंगे कि वह कौन सा बिजनेस है।
अगर आप भी 20000 या 25000 के नौकरी से उब गए हैं या फिर उससे आपका खर्च नहीं चल रहा हैतो हम जी बिजनेस के बारे में इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं वह बिजनेस करके आप लाखों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।
बिजनेस क्या हैं?
यह एक बहुत ही आसान बिजनेस है इसमें आपको उन लोगों को टिफिन सर्विस देना है जो अक्सर खाना नहीं बनाते हैं और होटल में खाने जाने से ही बसते हैं। क्योंकि उन लोगों को घर जैसा खाना चाहिएजो टिफिन सर्विस प्रोवाइड करने वाले लोग ही दे पाते हैं।
कुल मिलाकर हम कहें तो आपको टिफिन सर्विस का व्यवसाय शुरू करना है जो आपके अगल-बगल रह रहे जरूरतमंद लोगों को समय से और मेनू के हिसाब से खाना बनाकर उन तक पहुंचना है। अगर आप इस बिजनेस को सही तरीके से कर पाए तो यकीन मानिए कि इसमें लाखों रुपया कमाना कोई मुश्किल बात नहीं है।
How to Start Tiffin Service from Home
tiffin service business ideas एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो आपको लखपति बनने के रास्ते पर ले जा सकता है। बस जरूरत है तो आपके अंदर जुनून के साथ-साथ क्वॉलिटी मेंटेन करने की।अगर आप अपनी कस्टमर को क्वालिटी वाला खाना प्रोवाइड करते हैं तो निश्चित यह बिजनेस आपको बुलंदियों पर ले जा सकता है।
इसको स्टार्ट करने के लिए आपको खाने के समान के साथ-साथ टिफिन बॉक्स की जरूरत पड़ती है जो आसानी से बाजार में मिल जाती है जिसे खरीद कर आप इसकी शुरुआत अपने घर से ही कर सकते हैं।
टिफिन सर्विस बिज़नेस प्लान
tiffin service business plan मैं ऐसा कोई मुश्किल काम नहीं है जिसे कोई भी व्यक्ति ना कर पाए। इसको करने के लिए आपके पास एक छोटा सा किचन जिसका इस्तेमाल आप अपने घर के लिए करते हैं आप चाहे तो उसे किचन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और 15, 20 टिफिन की जरूरत पड़ेगी शुरुआत में। अगर इन सब सामग्रियों को आप इकट्ठा कर देते हैं तो आप आसानी से इस बिजनेस की शुरुआत कर देंगे।
Tiffin Service Monthly Price
आप अपने कस्टमर को चाहे तो पर टिफिन के हिसाब से भी पैसे चार्ज कर सकते हैं या फिर उनको मंथली प्लान भी दे सकते हैं जो महीने के हिसाब से फिक्स अमाउंट होगा इस तरह से कस्टमर को थोड़ा सस्ता पड़ता है।
आजकल शहरों में मंथली प्लान ही सबसे ज्यादा फेमस हो रहा हैइस प्लान को आप और अधिक अट्रैक्टिव बनाकर अपना मार्केटिंग भी कर सकते हैं।
Tiffin Service Marketing Plan
इसमें मार्किंग बहुत जरूरी है इसके लिए आपको किसी भी प्रिंटर वाले दुकान से पंपलेट निकलवा लेना है और उसको वैसे जगह पर जाकर चिपकाना है जहां पर या तो हॉस्टल हो या फिर ऐसे लोग रहते हो जो सुबह से शाम तक नौकरी करते हो।
Tiffin Center Setup Cost
टिफिन सेंटर सेटअप कॉस्ट में आपको बहुत ज्यादा पैसा लगा नहीं है। अगर आपके पास 15 से ₹20000 है तो इसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं आपकी शुरुआती कमाई शुरू हो जाएगी।
Tiffin Service Business Profit
अगर बात करें इस बिजनेस में प्रॉफिट की तोआप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक टिफिन बनाने में लगभग 20 से ₹25 का खर्चा आता है जबकि आप अपने कस्टमर को इस काम से कम ₹80 में दे सकते हैं।
इस बिजनेस में मुनाफा बहुत अधिक है इसलिए शहरों में अधिकतर महिलाएं इस बिजनेस को करती हैं। और अच्छा खासा पैसा बनती है।
इस बिजनेस के लिए सबसे जरूरी टिफिन सर्विस मेनू कार्ड होता है जो आप हफ्ते के हिसाब से बनाते हैंआप जिस एरिया में रहते हैं उसे एरिया के हिसाब से डिसाइड करना पड़ता है कि जिन लोगों को खाना देना है वह किस तरह का खाना पसंद करते हैं।
उसी हिसाब से उनको रोज के का अलग-अलग खाना बनाने का मेनू बनाना होता है ताकि जब भी कस्टमर आपके मेनू कार्ड को देखें तो आपके खाने के लिए बेचैन हो जाए तभी जाकर के वह आपको ऑर्डर देगा।
निष्कर्ष
आप भी चाहे तो रु20 के आइटम को रु80 में बेचकर कमाए लाखो रु महिना शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस रिलेटेड आपके मन में कोई भी शंका हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम इसका जवाब आपको अति शीघ्र देने का प्रयास करेंगे।