Instagram ka password kaise pata kare ( बस 2 मिनट मे पता करे )

दोस्तो आज हम जानेंगे की Instagram ka password kaise pata करे, दोस्तो अगर आप अपना password भूल गए है और जानना चाहते है की Instagram ka password kaise pata Kare तो इस पोस्ट को ध्यान से और अंत तक बढ़े। अगर आपने अपना फोन reset किया है या फिर आप Instagram दोबारा install कर रहे है तो आपको आपके Instagram ID के Password कि जरूरत पड़ेगी। दोस्तो हमने इस पोस्ट में दो तरीका बताया है आपके फोन में जो भी काम करे उसे ध्यान से फॉलो करे।

Instagram ka password kaise pata kare

नीचे दिए गए स्टेप्स को

#1- सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी Browser को ओपन कर ले नीचे दिए गए Screenshot Chrome Browser का है और मेरा सुझाव है कि अगर आप Android user है तो Chrome Browser का ही इस्तेमाल करे।

#2- Chrome Browser ओपन करने के बाद से Right Hand Side मैं 3 बिंदु दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करे।

instagram ka password kaise pata kare

#3- उसके बाद नीचे में दिखाई गई Settings के option पर क्लिक करना है

#4- उसके बाद से नीचे की तरफ आपको का Passwords ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

#5- उसके बाद से आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे , उसमें से आपको Instagram का ऑप्शन ढूंढे और क्लिक करें।

#6- अब आखरी स्टेप में बस आपको आप जैसे दिखने वाले icon पर क्लिक करें।

instagram ka password kaise pata kare

मुझे आशा है कि अब आपको समझ आ गया होगा की Instagram ka password kaise pata kare 

अगर ऊपर बताया गया तरीका काम ना करें तो बहुत बार ऐसा होता है कि यह जो ऊपर बताया गया वह तरीका सब के फोन में काम नहीं करता है इसलिए हमने नीचे दूसरा तरीका बताया गया है कृपया उसे फॉलो करें।

Instagram ka password bhul gye to kaise pta Kare

नीचे दिए गए स्टेप्स में बताया गया है कि आप Instagram ka password kaise pata Kare

सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है।

उसके बाद से आपको Right Hand Side तीन लाइन देख रहे होंगे उस पर क्लिक करना है।

Instagram ka password kaise pata kare

#3- उसके बाद से आपको सबसे नीचे मे Log out का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

#4- उसके बाद से आपसे phone number, email, username नंबर और password पूछा जाएगा जो कि आपको पता नहीं है।

#5- इसके लिए आपको नीचे में get help logging in का का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

#6- उसके बाद से आपको अपना Phone Number डालना है उसके बाद can’t reset your password का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

#7- उसके बाद से आपको जिस Instagram ID का Password पता करना है उसको चुने।

#8- उसके बाद से आपको अपना Phone number या WhatsApp number चुन लेना है।

#9- उसके बाद से आपने जो Phone number या WhatsApp number चुना है उस पर 6 अंक का OTP प्राप्त होगा उसको दिए गए जगह पर fill करे।

#10- उसके बाद Confirm पर क्लिक करें।

#11- उसके बाद आपको जो new password रखना है उसे लिख से उसके बाद नीचे वहीं password दोबारा डालकर confirm करे।

#12- उसके बाद से Submit पर क्लिक करे।

#13- उसके बाद से आपके सामने एक Pop up दिखेगा उसपर Remind me later का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

मुझे पूरा उम्मीद है कि अब आपका Password बदल गया होगा। अगर आपने ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो किए होंगे तो आपका Password बदल गया होगा।

मुझे आशा है कि अब आपको Instagram ka password kaise pata kare के बारे में पता चल गया।

दोस्तों अगर अगर आपको ऊपर दिए गए पोस्ट से जुड़ी कोई Problem हो या फिर अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हो तो नीचे Comment box में जरूर बताएं हम आपके Problem का समाधान जल्द से जल्द देने कि कोशिश करेंगे।

अगर आपको जानना है Instagram se paise kaise kamaye तो यह पोस्ट जरूर पढ़े। – Instagram se paise kaise

और अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram par follower kaise badhaye तो यह पोस्ट पढ़े।- Instagram par follower kaise badhaye

Frequently Asked Questions

Ques- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

Ans– वैसे तो इंस्टाग्राम पर बहुत से तरीके हैं पैसे कमाने के लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका है Reels बनाकर, अन्य तरीका:-

  • Affiliate  Marketing से ।
  • Instagram Account  Manager बन कर।
  • Instagram ID बेचकर।

Ques- Instagram par follower kaise badhaye 

Ans- Instagram पर follower बढ़ाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए।

  • रेगुलर पोस्ट डाल कर।
  • Stories डालकर।
  • Paid Promotion करके।
  • High Quality पोस्ट डालें।
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment