अगर आपको डेली इनकम चाहिए तो खर्च करिए मात्र रु10000 और रोज कमाइए रु2500

आजकल देश दुनिया में नौकरी की समस्या बहुत हो गई है इसलिए हर कोई बिजनेस की ओर जाना चाहता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या पूंजी को लेकर के होती है। इसलिए हम ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें मात्रा 10000 लगाकर आप दिन के ₹2500 आराम से कमा सकते हैं।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ी सी जगह की जरूरत पड़ेगी जो आसानी से कहीं भी मिल जाएगा। इसलिए आप इस बात से निश्चिंत रहिए की इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ी सी जगह के साथ-साथ बहुत कम पैसे की जरूरत होगी।

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया

आजकल यह भी एक ट्रेंड चला है कि हर कोई अपने नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइमकोई ऐसा काम करना चाहता है जिससे कि उसको एक्स्ट्रा इनकम हो जाए। तो यह बिजनेस ऐसे लोगों के लिए भी है जो पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे हैं।

Business kya kare

अब सवाल यह है कि बिजनेस क्या करें। इसके लिए आपको किसी भी चौराहे पर या बाजार में एक छोटी सी जगह लेकर के अगर जगह नहीं मिलती है तो आप इसको एक छोटी सी ठेले पर भी जूस का मशीन लगा करके जूस कॉर्नर का बिजनेस कर सकते हैं। जिसके लिए आपको मात्र एक जूस निकलने वाली मशीन के साथ-साथ कुछ जूस वाले फल की जरूरत पड़ेगी। जैसे की मौसमी, अनार आदि फलों को आप अगर रखते हैं और उसका जूस निकाल कर बेचते हैं तो इससे आप अच्छा पैसा कमाएंगे।

Juice ki dukan kaise khole

जूस की दुकान खोलने के लिए अगर आपके पास पर्याप्त समय नहीं है तो आप किसी भी अन स्किल्ड लड़के को भी रखकर शुरू कर सकते हैं। अगर दिन में हजार रुपए कमाई होती है तो उसे लड़के को 300 से 400 दे दीजिए और बाकी के पैसे आप रख लीजिए इस तरह से आप अपना बिना समय दिए हुए भी कमाई कर सकते हैं।

Juice Corner Business

जूस कॉर्नर का बिजनेस आज के समय में बहुत ही ट्रेनिंग पर है। क्योंकि इसमें यह जरूरी नहीं की आपको ही वहां पर खड़ा रहना है आप किसी को भी वहां पर रखकर दिन के 300 से ₹400 देकर के काम कर सकते हैं। और इसके लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं है। इसलिए आप इसे पार्ट टाइम इनकम के तौर पर कर सकते हैं।

Juice ki Machine

इसके लिए आपको एक juice machine की आवश्यकता होगी जिसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ढाई से ₹3000 में आसानी से खरीद सकते हैं। इसी मशीन की सहायता से आप किसी भी फल के जूस को निकालेंगे। इसलिए यह मशीन आपको हर हाल में खरीदना ही पड़ेगा अगर आपको किसी के पास सेकंड हैंड मिलता है तो और सस्ते में ले सकते हैं।

Juice ki Dukaan

Juice corner को ही जूस की दुकान कहते हैं। जब भी आप किसी छोटे-मोटे बाजार में या बड़े शहरों में जाते हैं तो यह दुकान आपको हर कॉर्नर पर मिल जाएगा इसलिए इसे जूस कॉर्नर भी कहते हैं।

खून बढ़ाने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए?

खून बढ़ाने के लिए आप मौसमी से लेकर चुकंदर तक कभी जूस पी सकते हैं।

कमजोरी में कौन सा जूस पीना चाहिए

कमजोरी में सबसे अच्छा चुकंदर का जूस होता है इसमें सबसे अधिक लोहा पाया जाता है।

गोरा होने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए

गोरा होने के लिए आप एलोवेरा का जूस या लौकी का जूस पी सकते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment