Koo App क्या है? – Koo app से पैसे कैसे कमाए (10+ ज़बरदस्त तरीके 2024 )

आजकल सब लोग अपने काम के साथ-साथ कुछ पार्ट टाइम पैसा भी कमाना चाहते हैं। इसके लिए ऑनलाइन विकल्प सबसे अच्छा विकल्प उभर कर सामने आया है। यही कारण है कि पूरे दुनिया में ऑनलाइन से पैसा कमाने का तरीका बहुत फेमस हो रहा है। इसी कड़ी में हम आज Koo App क्या है? – Koo app से पैसे कैसे कमाए के बारे में बात करेंगे। इसमें पूरे डिटेल के साथ जानेंगे कि Koo App क्या है और Koo app से पैसे कैसे कमाए।

Contents hide

आज के समय में केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में ऐसे बहुतायत ऐप लॉन्च हो रहे हैं जिससे लोग घर बैठे पैसा कमा रहे हैं। लेकिन बहुत से ऐसे भी ऐप लॉन्च हो रहा है जो पैसे कमाने के ही नाम पर Fraud कर रहे हैं। जिससे हम सबको सावधान रहने की जरूरत है। हम इस आर्टिकल में जिसे आपकी बात कर रहे हैं वह एक ख्याति प्राप्त ऐप है और या केवल भारत में नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में विख्यात है।

Koo app एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही काम करता है। आजकल अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पैसा कमाने का एक जरिया बनते जा रहे हैं। जो लोग थोड़े समझदार हैं वह सोचते हैं कि मोबाइल चलाने के साथ-साथ क्यों ना कुछ पैसा भी कमा लिया जाए। वैसे लोग ऐसे ही एप्प का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए करते हैं।

इससे पहले आपने Twiiter का नाम सुना होगा, जो अब X के नाम से फेमस है। X अप जैसे काम करता है ठीक वैसे ही Koo app भी काम करता है। X के तरह ही इस पर भी दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां हमेशा Active रहती हैं। इसलिए यह दुनिया में फेमस होता जा रहा है। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे की Koo App क्या है? – Koo app से पैसे कैसे कमाए।

Koo App क्या है? (Koo App kya hai in hindi )

Koo App एक सोशल मीडिया ऐप है जो पहले के ट्विटर और आज के X की तरह ही काम करता है। यह एक पूरी तरह से भारतीय ऐप है। लेकिन इस पर दुनिया के बड़े-बड़े लोग आकर के अपने बातें रखते हैं जिस तरह से लोग सोशल मीडिया एक पर अपनी बातें रखते हैं। खूब ऐप को भारतीय यूजर को नजर में रखते हुए बनाया गया है। इसलिए इस पर पैसे कमाने की भी सुविधा दी गई है। अगर आप एक एक्टिव पर्सनैलिटी के व्यक्ति हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार अप हो सकता है।

नीचे हम एप्प के टेक्नोलॉजी के बारे में आपको बताएंगे जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह टेक्निकल कितना अच्छा है।

App Name Koo App
Country Origine India
Launch Time May 2020
Founder Aprameya Radhakrishna and Mayank Bidawatka
Review 437K
Downloads 10 Million +
Rating  4.4/5*
App Category Social Media

Koo App क्या है? – Koo app से पैसे कैसे कमाए

इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Koo app se paise kaise kamaye (10+ ज़बरदस्त तरीके 2024 )

पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है एप्प पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देता है। उसी में से हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे आप 100% पैसा कमाएंगे। वह भी पूरी सुरक्षित तरीके से। तो चलिए बिना देर किए हुए जानते हैं कि वह पूरी तरह से सेफ तरीका कौन-कौन से हैं।

1. YouTube के जरिये Koo App से पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक Youtuber हैं और आप बराबर यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो यह ऐप आपके वीडियो पर View बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको करना यह है की सबसे पहले आपको Koo App एक अकाउंट बनाना है और अपने द्वारा बनाए गए वीडियो का लिंक उसे अकाउंट पर शेयर कर देना है। जैसे ही लोग आपके अकाउंट पर जाकर क्यों लिंक देखेंगे तो जाहिर सी बात है कि उसे लिंक पर क्लिक करेंगे। जिससे आपके वीडियो पर व्यू बढ़ेगा।

कुछ लोग गूगल पर पढ़ना ना पसंद करके यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं वैसे लोग आपके वीडियो लिंग पर क्लिक करके आपके द्वारा दी गई जानकारी का फायदा उठाएंगे। जिससे कि आपकी वीडियो पर भी बढ़ेगा और आप यूट्यूब के एड के माध्यम से पैसे भी कमा सकेंगे। तो इस तरह से आप यूट्यूब के जरिए Koo App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

2. Affiliate marketing से Koo App से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास कोई खुद का Product  है तो आप उसे प्रोडक्ट का लिंक Koo App पर पोस्ट करके यूजर को अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जिससे अगर उनको आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो लिंक पर क्लिक करके सीधे खरीद सकते हैं जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा।

दूसरा आप किसी ऑनलाइन स्टोर से Affiliate लिंक लेकर के अपने Koo App पर पोस्ट कर सकते हैं कोई भी कस्टमर उसे लिंक पर आकर के अगर वह प्रॉडक्ट ख़रीदता है तो आपको उसमें से कमीशन मिलेगा इसके थ्रू आप पैसा कमा सकते हैं।

3. Sponsorship करके Koo App से पैसे कैसे कमाए

किसी भी Social Media Platform पर Sponsorship करने के लिए आपके Koo App के अकाउंट पर Followers की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। और साथ ही आपके अकाउंट पर गेस्ट की संख्या भी ज्यादा होना चाहिए। जब भी कोई स्पॉन्सर आपको इस स्पॉन्सरशिप के लिए अप्रोच करने आता है तो सबसे पहले वह आपके फॉलोवर्स की संख्या देखा है। और उसी हिसाब से यह तय करता है कि आपको उसके प्रोडक्ट के Sponsorship के लिए कितना पैसा देना चाहिए।

इसलिए आप अपने को अप के अकाउंट पर जितना ज्यादा हो सके उतना फॉलोअर बनाया ताकि जब भी आपको इस Sponsorship मिले तो उसके लिए आपको स्पॉन्सर अच्छा पैसा दे।

4. Course बेच करके Koo App से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई Course है और आप उसको एक बड़ा ब्रांड बनाकर भेजना चाहते हैं तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत काम का हो सकता है। इसके लिए आपको अपने Course का लिंक अपने Koo App Account पर जाकर के पेस्ट कर देना है और उसके बारे में पूरा डिटेल जानकारी नीचे लिख देना है। जिसे जो भी फॉलोअर आपके उसे कोर्स के बारे में पढ़ेंगे और वह हमको पसंद आता है तो वह लिंक पर क्लिक करके आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे। अगर वह आपकी प्रोडक्ट को खरीदने हैं तो इससे आपको एक मोटा मुनाफा होगा जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में Social Medea platform पर Courses बेचने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है और हो भी क्यों ना क्योंकि इससे बचने वाले को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है और खरीदने वाले को उसके ज्ञान में वृद्धि हो रही है। इसलिए आजकल लोग Social Medea platform का इस्तेमाल जमकर कर रहे हैं।

5. Blog Post पर traffic लाकर Koo App से पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक Blogger है और अपने website पर traffic काम आ रहा है तो आप Koo App की मदद से अपने वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं । इसके लिए आपको करना या होगा कि जब भी अपने वेबसाइट पर कोई पोस्ट लिखें तो उसे पोस्ट का Link अपने Koo App Account पर आकर के पेस्ट कर देना है और उसके डिस्क्रिप्शन में पोस्ट के बारे में जानकारी दे देनी है। उसे होगा या कि जब भी कोई आपके अकाउंट पर आएगा और उसे ब्लॉक पोस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए होगा तो वह आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आएगा जिससे आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ेगी। और गूगल उसे ट्रैफिक के द्वारा देखे गए एड्स का पैसे देगा। इस तरह से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ा सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं। Koo App क्या है? – Koo app से पैसे कैसे कमाए 

6. URL Shortener करके Koo App से पैसे कमाए

आजकल गूगल पर URL Shortener करके पैसा कमाना भी बहुत फेमस हो रहा है। इसमें कुछ वेबसाइट है जो आपके लिंक को स्टार्ट करते हैं जैसे की Adf.LY, Za.gl आदि ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है। सबसे पहले आपको इन वेबसाइटों पर जाकर के अपना एक अकाउंट बनाना है। जहां पर आपको बहुत सारे लिंक मिल जाएंगे कल link को short करके आप अपने Koo App Account पर लाकर के पेस्ट कर दें।

जैसे ही कोई उसे लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके बदले वह उसे वेबसाइट पर विकसित कर जाएगा जहां के लिए लिंक बनाया गया है। आपके उसे फॉलोअर का उसे वेबसाइट पर विकसित करना ही आपको पैसे कम करके देगा। क्योंकि वह कंपनियां इसी काम के लिए लोगों को पैसा देती हैं। तो इस तरह से आप लिंक short करके भी पैसा कमा सकते हैं।

7. Service बेचकर करके Koo App से पैसे कमाए

यदि आप किसी काम को करने में एक्सपर्ट है तो आप उसे जरूरतमंद लोगों को अपना सर्विस भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे जिनको किसी न किसी काम के लिए एक्सपर्ट की जरूरत है। इसलिए आप अपने सर्विस को सील करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

8. Koo App Account sell करके पैसे कमाए

आप चाहे तो Koo App के अपने अकाउंट को बेच सकते हैं। यह Koo App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके Koo App के अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे उतने ही अधिक आपके अकाउंट के पैसे मिलेंगे। लेकिन ऐसा करना सोने का अंडा देने वाली मुर्गी को को मारने के बराबर होगा. इसलिए कोशिश करिए कि जब आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत हो तब इस तरह का कदम उठाए।

9. Koo App पर डेली चेकइन करके

Koo App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका डेली चेकिंग करके है। इसके लिए आपको अप पर जाना होता है और उसमें चेकिंग करना होता है। जहां सबसे बड़ी दिक्कत ही होती है कि वहां एक टाइमर चलता है उसे टाइमर के मुताबिक आपको डेली 2 से 10 मिनट लगातार उसे ऐप पर बिताना होता है। इसके लिए आपको पहले दिन 100 कॉइन दूसरे दिन 200 कॉइन तीसरे दिन 300 कॉइन मिलते हैं. खाने का मतलब यह है कि रोज 100 कॉइन बढ़ते जाते हैं अगर आप डेली एक निश्चित समय पर अपना समय इस ऐप पर व्यतीत करते हैं तो इस तरह से कहा जा सकता है कि डेली चेकिंग करके Koo App से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

10. Daily Jackpot खेलकर Koo App से पैसे कमाए

कुछ दिन पहले ही Koo App ने अपने यूजर को Daily Jackpot नाम का एक फीचर अपने अप में ऐड किया है। जिससे उसके यूजर डेली स्पिन करके ₹200 तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको दिन में 11 बार स्पिन करने के लिए सुविधा मिलती है। यहां आपको केवल पैसे ही नहीं मिलते बल्कि हर बार स्पिन करने के लिए कुछ रिवॉर्ड भी मिलते हैं जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए इस्तेमाल कर सकते हैं। या फीचर आपके लिए सोने पर सुहागा हो सकता है क्योंकि पैसे के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए रिवॉर्ड भी मिल रहा है।

11. Refer and earn करके Koo App से पैसे कमाए

किसी भी ऑनलाइन अप का या वेबसाइट का सबसे बड़ा चीज Refer and earn है। जिससे कंपनियां अपने डाउनलोड्स को बढ़ाती है। कंपनी अपने कस्टमर को पर डाउनलोड पर कुछ पैसा देती है जिसके लालच में आकर के कस्टमर उसके ऐप को डाउनलोड करता है जिससे वह उसका यूजर बन जाता है। और फिर कंपनियां अपने हिसाब से उसके साथ खेलती हैं। मतलब यूजर को भी फायदा और कंपनी कोई फायदा। इस तरह से आप भी Koo App पर Refer and earn करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
आप भी Koo App से Refer and earn करके डेली ₹100 से लेकर ₹300 तक कमा सकते हैं. इसलिए आप भी अपने मोबाइल में Koo App को डाउनलोड करिए और Refer and earn करके रोज पैसे कमाए।

Koo App से पैसे कैसे निकाले?

Koo App से पैसे निकालने में कोई झंझट नहीं है। आप Koo App से काम आए हुए पैसे अपने Koo Wallet से जब चाहे तब अपने पेटीएम वॉलेट में या फिर बैंक अकाउंट में नहीं तो UPI मैं आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें ट्रांसफर हुआ पैसा रियल कैश में होगा जिसका इस्तेमाल आप जहां चाहे वहां कर सकते हैं।

Koo App के लाभ और नुकसान क्या है?

क ऐप से सबसे बड़ा फायदा आया है कि आप थोड़ा सा समय लेकर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि आप इसके चलते अपने मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करें नहीं तो इससे आपको शारीरिक रूप से नुकसान होगा।

किसी भी एप्प का सबसे बड़ा नुकसान या है कि आप उसके आदि ना बने अन्यथा या आपका समय के साथ-साथ आपका धन का भी नुकसान पहुंचा सकता है।

Koo App customer care number

Koo App का अपना कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है। अगर आपको इसके कस्टमर केयर से संपर्क ही करना है तो आप ईमेल आईडी hello@kooapp.com परसों पर कर सकते हैं।

FAQ (how to earn money from koo app)

1.Koo App से सच में पैसा कमाया जा सकता है

हां Koo App से सच में जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं और यह रियल मनी होगा। इसका इस्तेमाल आप जहां चाहे वहां कर सकता है।

2.Koo App कहां की कंपनी है।

Koo App भारत की कंपनी है। इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है।

3.Koo App इसका मालिक कौन है।

Koo App के दो मालिक है जिनका नाम Aprameya Radhakrishna and Mayank Bidawatka है।

अंतिम शब्द

आज हमने इस पोस्ट में जाना की Koo App क्या है? – Koo app से पैसे कैसे कमाए हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की की आपको डिटेल में पूरी जानकारी दी जाए। इसलिए उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसलिए आपसे यह आशा रखते हैं कि आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करेंगे।

ये भी पढ़े :-

Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (₹ 1000 से 3000 रोज कमाए)

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment