Moj App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (Real Or Fake)

Moj App Se Paise Kaise Kamaye ? दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Moj App Se Paise Kaise Kamaye. वैसे तो लोग Moj App का उपयोग शॉर्ट वीडियो देखने में करते हैं लेकिन बहुत से लोग इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं और वह बहुत ही अच्छा खासा पैसे कमा रहे हैं.

Introduction :

दोस्तों जब कोरोना महामारी का समय था और उसे समय भारत में लॉकडाउन लगा था तो उसे समय Tik-Tok App एप बहुत ही पापुलर अप था जहां पर लोग शॉर्ट वीडियो देखा करते थे उसे समय शॉर्ट वीडियो नया-नया आया था इसलिए उसका बहुत ही जलन था और आज भी है लेकिन इस समय भारत सरकार ने बहुत सी ऐप को बैन किया और उसमें Tik-Tok भी शामिल था. Tik-Tok के जाने के बाद भारत के बहुत से नए-नए शॉर्ट वीडियो एप आए जिसमें से Moj भी एक है.

Moj पर लोग शॉर्ट वीडियो देखने के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड भी करने लगे जिससे लोगोग की कमाई भी होने लगी फिर धीरे- धीरे ये App वायरल होने लगा और बहुत सारे लोग इस App को Download करके use करने लगे.

Moj App Kya Hai ? (What is Moj App in hindi)

जैसे कि मैं आपको पहले ही बताया कि मौज अप एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म में जहां पर लोग शॉर्ट वीडियो देखते हैं शेयर करते हैं और अपलोड करके पैसे भी कमाते हैं. चलिए अब थोड़ा इसे विस्तार में जानते हैं.

Moj App आपको 15 से ज्यादा भाषाओं में मिल जाएंगे जिसमें हिंदी अंग्रेजी से लेकर भोजपुरी राजस्थानी मराठी गुजराती और भी कई भाषाएं हैं जहां पर आप इन सब भाषाओं में वीडियो देख सकते हैं और बना भी सकते हैं.

यहां पर वीडियो बनाने वाले Creator को वीडियो शेयर करने के पैसे भी मिलते हैं इसके लिए बस आपको Moj App को डाउनलोड करना है और उसे पर खुद का Creator Profile बनाना है और अपने वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर करना है जिसके बाद आपको यहां पर कैश रीवार्ड दिया जाएगा.

इस मौज ऐप को ShareChat App के द्वारा लॉन्च किया गया था जो की एक भारतीय कंपनी है इस ऐप को बनाने का में उद्देश्य था कि आप यहां पर Short Video बनाकर अपना Talent को दिखा सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं.

Moj App kaise download kare
Moj App kaise download kare

 

Moj App से पैसे कैसे कमाए (Moj App Se App Se Paise Kaise Kamaye)

2024 में Moj App से पैसे कमाने के तरीके: Moj App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं और हम आपको उन सभी तरीकों को अच्छे से बताएंगे लेकिन आपको उन सभी तरीकों से Moj App पर वीडियो क्रिएट करना ही पड़ेगा.

1. Video Upload करके Moj App से पैसे कैसे कमाए ?

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया की Moj App एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है तो आपके यहां पर  पैसे कमाने के लिए वीडियो क्रिएट करना पड़ेगा.

जब आप Moj App  पर वीडियो बनाएंगे तो आपके वीडियो पर view, Like, follow और Comment आएंगे  और उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे.

2. Affiliate Mrketting करके Moj App से पैसे कैसे कमाए 

Affiliate Marketting भी Moj App पर पैसे कमाने का अच्छा तरीका है. Affiliate Marketting में आपको कुछ Services और Products को Promote करना होता है और जब वह बिकते है  तो आपको कुछ कमीशन मिलता है.

अगर आप Affiliate Marketting के प्रयोग से Moj App से पैसा कमाना चाहते है तो आप Amazon, Flipkart, Meesho, eBay  हाथी जैसे प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते हैं और उसे पर दिए गए प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं.

3. Moj App पर Sponsor से पैसे कैसे कमाए

Moj App पर आप Sponsor से भी पैसे कमा सकते हैं  इसके लिए बस आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना होगा जिसके लिए आपको वह कंपनी पैसा देगी.  कंपनी पैसा कितना देगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितने फॉलोवर्स हैं आपके पास जितने अधिक मात्रा में फॉलोअर्स होंगे आप उतना ही पैसा चार्ज कर सकते हैं.

आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स होंगे तो कंपनी आपके पास खुद आएगी और अगर आपके पास काम फॉलोअर्स है तो आप खुद कंपनी से कांटेक्ट करके उनसे स्पॉन्सर मांग सकते हैं.

4. Moj App पर Collebrations से पैसे कैसे कमाए

यदि आपके Moj App के अकाउंट पर  ज्यादा फॉलोअर्स हो तो आप छोटे क्रिएटर के साथ मिलकर एक वीडियो बना सकते हैं जिसे Creator Collebration भी कहते हैं  और इस काम के लिए आप उन क्रिएटर से पैसा रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आप पहले छोटे वीडियो क्रिएटर को देखें और फिर उनसे कांटेक्ट करें और अगर वह सहमत हो जाए तो  उनके साथ एक वीडियो बनाएं.

वैसे तो आप खुद भी छोटे क्रिएटर से कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स है तो छोटे क्रिएटर जिनके पास काम फॉलोअर्स है वह खुद ही आपके से कांटेक्ट करेंगे इसलिए आप अपने Moj App के Profile पर अपना Email Id, Contact Number, Scial Media Handles  जरूर Mention कर दे.

5. Link Shortner से Moj App se paise kaise kamaye 

आप Moj App से पैसे कमाने के लिए Link Shortner का भी उपयोग कर सकते हैं. आप Link Short करने के लिए Url Shorturl, Zapier, cuttly जैसे Websites का उपयोग कर सकते है.

Link Shortner का उपयोग करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपके ऊपर बताया गया वेबसाइट्स का प्रयोग करके एक लिंक क्रिएट करना है और उसे लिंग को अपने Moj App पर शेयर कर देना है.

जब आप अपने द्वारा बनाए गए Link को शेयर करेंगे तो उस पर ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति क्लिक करेंगे,  जिसके जरिए उनको एक नई वेबसाइट पर ले जाया जाएगा जहां पर उनका प्रचार दिखाया जाएगा और उन्हें प्रचार के वजह से आप पैसा कमा पाएंगे.

6. Moj App पर Contest Video से पैसे कैसे कमाए 

Moj App से पैसा कमाने के लिए आप Contest Video  मैं भाग ले सकते हैं इसके लिए बस आपको कॉन्टेस्ट के नियमों  गोपालन करना होगा.

यदि आप Contest के नियमों को ध्यान में रखकर वीडियो बनाएंगे इस Contest में जीतते हैं तो आपको Prize के रूप में निर्धारित राशि दिया जाएगा.

पैसों के अलावा आपको SmartPhones, Smart Watch, TV जैसे और भी समान जीतने का मौका मिल सकता है. तो इस प्रकार आप Moj App से कॉन्टेस्ट में भाग लेकर पैसे या इनाम  जीत सकते हैं.

7. Moj App पर Refer And Earn करके पैसे कैसे कमाए 

Moj App  पर Refer And Earn घर के पैसा कमाना भी एक अच्छा तरीका हो सकता है जिससे आप मुझे अप का प्रयोग करके रोज 500 से 1000 रुपए तक कमा सकते हैं क्योंकि Refer & Earn me हर एक रेफरल पर 50 से लेकर 1500 रुपए तक मिलते हैं.

इसके लिए आपको कुछ बढ़िया Refer and Earn Apps या Websites ज्वाइन करना होगा और वह उस अप्प या वेबसीतेस से अपना रेफरल कोड या Referal Link को निकलकर अपने Moj App पर शेयर करना होगा और जब लोग उस लिंक या रेफरल कोड के जरिया उस Website या App पर अपना Accont बनायेंगे तो आपको उसके लिए कमीशन मिलेगा.

यहां पर आप जितने ही ज्यादा से ज्यादा लोग  का रेफरल कोड  यार  रेफरल लिंक से ज्वाइन करेंगे आपका उतना ही ज्यादा कमाई होगा.

आप Refer & Earn App को चुनने से पहले देखे कि उसमें प्रति रेफरल का कितना पैसा मिलता है  जिस ऐप में आपको ज्यादा पैसा मिलता हूं आप इस ऐप को  रेफर करें.

8. Moj App से अपने Social Media पर Traffic भेजकर पैसे कमाए 

अगर आपके मौज ऐप पर अच्छी बात है अभी फॉलोअर्स है तो आप उन्हें अपने किसी और सोशल मीडिया पर  तेज करवा से पैसे कमा सकते हैं कि आजकल  ज्सोयादातर सोशल मीडिया पर  कमाई के बहुत अच्छे तरीके हैं.

उदाहरण के लिए अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपने Moj App के फॉलोअर्स को  अपने Youtube चैनल को सब्सक्राइब करवा लेते हैं तो जब भी आप कोई नया वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालेंगे तो वह वीडियो उन सब्सक्राइबर को भी दिखेगा और उससे आपके वीडियो पर ज्यादा Views आएगा  जिससे आपकी यूट्यूब की कमाई और बढ़ जाएगी.

यहां पर हमने  ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से जुड़ी कुछ और पोस्ट लिखी है ऐसे भी जरूर पढ़ें

Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye 2024

IPL से पैसे कमाने के 10 Unique Ides

FAQs – Moj App se paise kaise kamaye 

Q. Moj app par followers kaise badhaye 

Ans-  Moj app पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप  रेगुलर वीडियो अपलोड करें  जब आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके का उपयोग करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Q. Moj app पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans-  आपको Moj app पर कितने पैसे मिलेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कितने फॉलोवर्स हैं.

Q. Moj App पर एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

Ans- Moj App लाइक का  कोई पैसा नहीं मिलता.

Q. Moj App क्या है ?

Ans- Moj App एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर लोग मनोरंजन के लिए वीडियो देखते हैं और पैसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड भी करते हैं.

 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment