अगर आप भी घर बैठे कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे आपकी कमाई में चार-चाँद लग सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिसे घर बैठे आराम से किया जा सकता है यहां तक की यह महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस है.
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई एक ऐसा बिजनेस बनाना चाहता हैं जिससे उनका घर परिवार का खर्च आसानी से चल सके. इसलिए हम एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसे अगर आप करते हैं तो आपके घर की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता है.
Mombatti Kaise Banti Hai
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि मोमबत्ती कैसे बनती है. यह एक बहुत ही आसान बिजनेस है जिसे घर से महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं. यह एक लघु उद्योग में आता है जिसके कारण इस बिजनेस को करने के लिए किसी भी लाइसेंस या परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती.
यहां तक कि यह बिजनेस किसी भी टैक्स या जीएसटी के दायरे में भी नहीं आता है इसलिए इसमें किसी भी सरकारी कागज का कोई झंझट नहीं है.
Mombatti Kaise Banate Hain
तो चलिए जानते हैं की mombatti kaise banta hai और mombatti banane ka tarika क्या है. मोमबत्ती बनाने के लिए एक छोटी सी मशीन की जरूरत पड़ती है जो बाजार में कहीं पर भी आसानी से मिल जाता है. आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
अगर आप भी इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो सरकार जिला स्तर पर इसका ट्रेनिंग करती रहती है जहां जाकर के आप फ्री में
ट्रेनिंग ले सकते हैं अगर आप सरकार के यहां ट्रेडिंग देते हैं तो इसमें लगने वाले उपकरण फ्री में दिए जाते हैं.
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
इसको शुरू करने के लिए आपके पास छोटा सा जगह होना चाहिए जैसे कि आपके घर का कोई कोना. जहां पर आप इस मशीन के साथ-साथ इसमें इस्तेमाल होने वाले रॉ मैटेरियल को भी रख सके साथ ही जब आपका मोमबत्ती बनकर तैयार हो तो उसको भी रखने की पर्याप्त जगह हो. एक बार जब आपका मोमबत्ती बनकर तैयार हो जाए तो इसे आप मार्केट में ले जाकर के बेच सकते हैं.
मोमबत्ती बनाने वाली मशीन
अगर आप या बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको mombatti banane ki machine की जरूरत पड़ेगी. बाजार में मोमबत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत लगभग 10 से 20000 के बीच में होता है ध्यान रहे की 10 से ₹20000 में मिलने वाला मोमबत्ती बनाने की मशीन सबसे छोटा मशीन होता है जिसकी प्रोडक्शन बहुत कम होती है.
अगर आपको ज्यादा प्रोडक्शन लेना है तो आपको बड़ा मशीन खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत भी ज्यादा होगी.
मोमबत्ती बनाने की सामग्री की सूची
इसमें आपको किसी खास सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती बस आपको धागा और मोम की जरूरत होती है. अगर यह दोनों चीज आपके पास है तो आप मोमबत्ती बना सकते हैं.
मोमबत्ती बनाने की विधि
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको सबसे पहले धागे को मशीन में डाल देना है और उसके बाद मोम को पिघला कर मशीन के सांचे में डाल देना है. थोड़ी देर में जैसे ही मोम ठंडा हो जाएगा आपका मोमबत्ती बनकर तैयार हो जाएगा.
FAQ
मोमबत्ती बनाने का सांचा कहां मिलता है
जिस समय आप मोमबत्ती बनाने का मशीन खरीदने हैं वहीं से आपको इसका सांचा मिल जाता है.
मोमबत्ती का मोम कैसे बनता है
मोमबत्ती का मोम पैराफिन से बनता है.
Mombatti price per kg
मोमबत्ती का प्राइस बाजार में डेढ़ सौ से लेकर ₹200 किलो तक होता है.
Mombatti kis se banti hai
मोमबत्ती पैराफिन मोम से बनती है.