Probo App से पैसे कैसे कमाए ( रोज ₹500 तक घर बैठे )

Probo App दुनिया के उन Apps में से है जो सवाल के जवाब देने के लिए भी पैसे देते हैं।  Probo App को  ठीक Quora की तरह ही बनाया गया है. Quora भी सवालों के जवाब देने के लिए भी पैसे देता है.  अगर आप भी Probo app से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं हु इस आर्टिकल को पूरा  पढ़िए. एक मेटल डिस्क्रिप्शन लेटेस्ट सोंग्सअगर आप भी इंटरनेट पर ऐसे एप्स ढूंढ रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसा कमा सकें तो Probo App आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इस ऐप की सबसे दिलचस्प  बात यह है कि इसमें आपको जवाब के तौर पर केवल हां या नहीं देना है.  और अगर आपका जवाब सही हुआ तो इसके लिए Probo App पैसे देता है. 

Probo App क्या है ? यह कैसे काम करता है

Probo App एक मोबाइल ऐप है जो सवालों के जवाब देने के लिए पैसे देता है। जब भी कोई यूजर Probo App  पर अपना अकाउंट बना करके उसे पर दिए गए सवालों का सही सही जवाब देता है तो उसके लिए Probo App उन्हें कुछ पैसे देता है। इनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब केवल हां और ना में देना होता है। ऐसा नहीं की आपको इसका जवाब किसी बड़े पैराग्राफ में लिख कर देना होगा। यह ठीक वैसे ही है जैसे परीक्षा में वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं।

अगर आपने इसके द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दिया तो हर सही जवाब के बदले में Probo App आपको पैसे मिलते हैं। लेकिन जब भी आप इसके कांटेस्ट में भाग लेते हैं उससे पहले आपको अपने अकाउंट से पैसे लगाने होते हैं। अगर आप गलत जवाब देते हैं तो Probo App आपके खाते से पैसे काट लेता है।

Company name Probo App
Country India
Founder Sachin Gupta & Ashish Garg
Downloads 10M+
Rating 4.3 Star
Max User Base India

Probo App को डाउनलोड करने का तरीका

अगर अभी अपने मोबाइल में है Probo App डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगा। वह इसलिए क्योंकि Probo app  गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

  • अपने मोबाइल पर जो ही ब्राउज़र है उसको ओपन करिए।
  • उसके बाद Probo App के ऑफिसियल वेबसाइट probo.in पर जाइए.
  • अब वहां आपको Downloads & gets upto 25 का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करिए.
  • उसके बाद आपको एक कर कोड मिलेगा।
  • उसकी बारकोड को स्कैन करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
  • जैसे ही ऐप इंस्टॉल हो जाएगा तो आपसे कुछ परमिशन पूछेगा।
  • उसे परमिशन को पूरा करके ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए।

Probo app पर अकाउंट बनाने का तरीका

Probo App पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है। लेकिन फिर भी Probo App पर आपको अकाउंट बनाने में कोई परेशानी ना हो इसलिए हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे उन तरीकों के बारे में बताया है।

  • सबसे पहले आप अपना Probo App ओपन करिए।
  • इसमें आपको मोबाइल वेरिफिकेशन के बारे में पूछा जाएगा इसके लिए ओटीपी आएगा।
  • जैसे ही आपको ओटीपी मिलेगा उसको डालकर अपना मोबाइल वेरिफिकेशन कर लीजिए।
  • उसके बाद आपको रेफरल कोड पूछा जाएगा अगर आपके पास है तो डाल दीजिए अन्यथा आगे निकल जाइए।
  • उसके बाद अपना लैंग्वेज सेलेक्ट कर लीजिए।

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

Probo App पर KYC जरूर करें

Probo App पर KYC करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब भी आप अपना कमाया हुआ पैसा विड्रॉ करना चाहेंगे तो बिना केवाईसी किए हुए आप अपने पैसे को विड्रॉ नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमने स्टेप बाय स्टेप केवाईसी करने का तरीका नीचे दिया हुआ है। इन तरीकों को फॉलो करके आप भी अपने अकाउंट का केवाईसी वेरीफिकेशन कर सकते हैं।

  1. अपने मोबाइल पर Probo App को खोल लीजिये।
  2. उसके बाद आपको राइट साइड में एक वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करिए।
  3. वहां आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है जहां आपको केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा।
  4. वहां आपको पैन कार्ड के साथ-साथ पर्सनल डिटेल पूछा जाएगा।
  5. जो भी डाटा आपका पैन कार्ड में है उसी के हिसाब से उसे फॉर्म को भरें।
  6. जैसी फॉर्म को भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसकी खुशी घंटे बाद आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।

इस तरह से ऊपर दिए गए तरीकों से आप अपने अकाउंट का केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट कर सकते हैं।

Probo App se paise kaise kamaye

अगर आप भी Probo App से पैसे कैसे कमाए से कमाना चाहते हैं तो Probo App पर पूछे गए सवालों का जवाब हां या ना में देना होगा। अगर आप बिल्कुल सही जवाब देते हैं तो उसके बदले में Probo App आपको पैसे मिलते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बातें है कि अगर जवाब गलत हुआ तो आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक ही पैसे कट जाएंगे क्योंकि आपने जवाब गलत दिया है। इसलिए अगर आप कमाना चाहते हैं तो हर हाल में आपको जवाब सही देना है।

इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप Probo App से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं नीचे उन तरीकों के बारे में।

Probo App Quize Contest में भाग लेकर

Probo App अपने ऐप पर एक Quize Contest आयोजन समय-समय पर करता रहता है जिसमें आप भाग लेकर के और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब देकर के वह भी हां या ना में आप पैसे कमा सकते हैं। इसलिए यह हमेशा कोशिश करें की Probo App Quize Contest में भाग ले क्योंकि इसमें अगर आप पैसे जीते हैं तो उसकी धनराशि बाकी कॉन्टेस्ट की धनराशियों से अधिक होती है। इसलिए इसमें आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

Probo App में अपना Opinion देकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी भी क्षेत्र में जानकारी है और उसमें अपना Opinion देना चाहते हैं तो इसके लिए Probo App एक सबसे सटीक जगह है। जहां इस ऐप के द्वारा चलाए जा रहा है Opinion Contest मैं हिस्सा ले सकते हैं। इसमें पूछे गए सवालों पर अपना ओपिनियन देना है जिसका जवाब केवल हां या ना में होगा। अगर आपका ओपिनियन सही होता है तो उसके बदले में आपको पैसे दिए जाएंगे। अगर गलत होता है तो आपके अकाउंट से पैसे डेबिट कार्ड दिए जाएंगे।

इसमें अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका आया है कि आप उसे क्रांतिकारी को चूज करिए जिसमें आप को महारत हासिल हो। क्योंकि आपको जिस चीज में भारत हासिल है उसमें जवाब देने में आसानी होगी और उसमें बहुत ज्यादा चांस होगा कि आप 100 में 100% सही जवाब दे सके। जिसके चलते किसी भी हाल में नुकसान होने की संभावना नहीं रहेगी।

Sign Up Bonus से पैसे कमाने का तरीका

Sigh up bonus के बारे में आप सब लोग तो जानते ही होंगे। क्योंकि यह एक ऐसा बड़ा तरीका है जो सारे ऐप देते हैं। इसमें जब भी कोई आप ऐप डाउनलोड करते हैं खास कर पैसे देने वाले ऐप तो उसके बदले में एक फिक्स अमाउंट देते हैं जो आपको उसे गेम में खेलने के लिए सहायक होते हैं।

वैसे ही  Probo App भी साइन अप बोनस के तौर पर अपने नए यूजर को ₹25 का साइन अप बोनस देता है। जिसका इस्तेमाल यूजर Pobo App से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

Probo app से Refer & Earn करके पैसे कमाए

Probo App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका रेफर एंड अर्न है। Probo App भी बाकी एप्स की तरह रेफर एंड अर्न का शानदार फीचर देती है जिसमें आपको इस ऐप को अपने दोस्त या रिश्तेदारों को रेफर करना होता है। अगर वह लोग इसको डाउनलोड करते हैं और एक बार इसके कॉन्टेस्ट में भाग लेते हैं तो उनके भाग लेते ही आपके अकाउंट में ₹200 क्रेडिट कर दिए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल आप अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल करके कहीं भी कर सकते हैं।

प्रोबो एप्प से पैसे कैसे निकाले

जैसे कि हमने ऊपर बताया हुआ है कि अगर आपके Probo app के अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको KYC Varification जरूरी होता है. बिना केवाईसी वेरीफिकेशन के एक भी रुपया नहीं निकाल सकते हैं. हमेशा Probo app बनाते समय ध्यान रखें की शुरुआत में ही जवाब अकाउंट बनाएं तभी अपना केवाईसी वेरीफिकेशन करना है. इस तरह से आपको बाद में पैसे निकालने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

अगर आपका अकाउंट केवाईसी वेरीफाइड है तो आप Probo app से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. जो की रियल मनी होगा. इसका इस्तेमाल आप जहां चाहे वहां कर सकते हैं.

आपको कोई परेशानी ना हो इसलिए हमने पैसे निकालने के तरीकों के बारे में नीचे बताया हुआ है. इन तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.

  • Probo ऐप ओपन करके Probo wallet में जाए.
  • अब आप अपने अपने अकाउंट से जितना पैसा निकालना चाहते हो वह अमाउंट कला में भरें.
  • ध्यान रहे कि आप उतना ही पैसा भर जितना आपके अकाउंट में है.
  • इसके बाद अपना यूपीआई आईडी डालें या अपना अकाउंट आईडी डाल करके कंफर्म करें.
  • अगले 24 घंटे में पैसा आपके अकाउंट में रहेगा.

तो इस तरह से आप Probo app से पैसे निकाल सकते हैं.

यहां पर हमने  ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से जुड़ी कुछ और पोस्ट लिखी है ऐसे भी जरूर पढ़ें

Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए

IPL से पैसे कमाने के 10 Unique Ides

FAQ.

Probo App क्या सच में पैसा देती है.

हां तो वह अप सच में पैसा देती है. जिसका इस्तेमाल आप जहां चाहे वहां कर सकते हैं.

Probo App का मालिक कौन है?

प्रोमो अप का मालिक सचिन गुप्ता और  आशीष गर्ग है.

Probo App भारत में गैर कानूनी तो नहीं है.

जी नहीं Probo app भारत में कानूनी है.  इसलिए आप इसे  निश्चित होकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

probo app real or fake in hindi

Probo app  बिल्कुल रियल है.  इसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं.

 अंतिम शब्द

ऊपर दिया गया आर्टिकल में हमने यह पूरी कोशिश की है कि Probo App से पैसे कैसे कमाए  के बारे में पूरी ईमानदारी से जवाब दें.  इसलिए हमें उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी.  इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को अपने   दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करें.  ताकि वह भी Probo App से पैसे कैसे कमाए  के बारे में जानकर अधिक से अधिक पैसे कमा सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment