Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए (2024 का 6+ Best Tips)

दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए. के बारे में पूरी details से बात करेंगे और जानेंगे कि यह एप्प क्या है और कैसे काम करता है। यह एक बिल्कुल नया ऐप है इसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना हो। लेकिन यहां एक बिल्कुल विश्वास नहीं ऐप है जो अपने कस्टमर को समय पर भुगतान करती है।

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही जगह है। हम इस पोस्ट में कई सारे पैसे कमाने केऑप्शन बताएंगे और साथ ही कुछ Tricks भी बताएंगे जो आपको जल्दी पैसे कमाने में मदद करेगा।

आखिर Reward Squad App क्या है?

Reward Squad App ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है। जिसको पूरी तरह से भारत में बनाकर 21 मई 2022 को लांच किया गया था। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान होने के कारण यह आम लोगों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय होता गया। कुल मिलाकर या कह सकते हैं कि इसके लोकप्रियता का मुख्य कारण यह भी है कि इसे आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। इस ऐप पर रोज आधा से एक घंटा काम करके अपना जेब खर्च कोई भी निकल सकता है।

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके दिए गए हैं। जैसे की ऐप को इंस्टॉल करके, ऐप को रेफर करके, गेम खेल कर, टास्क को पूरा करके इत्यादि। इसलिए कस्टमर को जो आसान लगता है वह तरीका अपनाकर पैसे कमाने लगता है। आप जो कोई भी तरीका अपनाते हैं और पैसे कमाते हैं तो उसके बदले में यह ऐप आपके coin देता है जिसे आप जब चाहे तब रुपए में बदलकर अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Company Name Reward Squad App
Company Orogine India
Developed by SinCere Web
Category Online Earning
App Rating 4.7 Star
Downloads 150K
Referral Code ——-

 

Reward Squad App Downlod कैसे करें

Reward Squad App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। जैसे आप अपने मोबाइल में अन्य एप्स को गूगल प्ले स्टोर में जाकर के डाउनलोड करते हैं वैसे ही आप इसको भी डाउनलोड कर सकते हैं। जब एक बार ही आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

Reward Squad App se paise kaise kamaye के तरीके | Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए

जैसा कि हम ऊपर ही बता चुके हैं Reward Squad App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको रोज थोड़ा सा समय निकालना है और अपने मनपसंद तरीके से जाकर काम करना है। जिससे आप ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कुछ मुख्य तरीकों के बारे में जिससे लोग आसानी से पैसा कमा रहे हैं।

 1. Ads देखकर पैसे कमाएं

इस ऐप में आपको विज्ञापन देखकर भी पैसे कमाने का एक ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको Reward Squad App में जाना है जहां आपको वॉच एंड अर्न का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पांच वीडियो दिखाई देंगे। उन वीडियो को पूरा देखना है। प्रत्येक वीडियो को देखने के लिए आपको 50 Coin मिलते हैं। इस तरह से अगर आप 500 वीडियो देखते हैं तो आपको रोज 250 Coin मिलेंगे।

इन कोइन को आप जब चाहे तब इन्हें रुपए में कन्वर्ट करके अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. Daily Bonus के द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते है

Reward Squad App के द्वारा अपने यूजर को डेली 1000 Coin बोनस दिया जाता है। इसके लिए आप जैसे ही Reward Squad App ओपन करते हैं वहां होम पेज पर डेली बोनस का एक ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करने के बाद Add to wallet का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर भी क्लिक करना है। उसके बाद आपको एक ऐड वीडियो दिखाया जाएगा अगर आप उसको पूरा देखते हैं तो आपके वॉलेट में 1000 कॉइन स्वत: ही जुड़ जाते हैं। जिसको आप जब चाहे तब अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. Sign Up Bonus से पैसे कमाए

जब कोई भी व्यक्ति इसको पहली बार डाउनलोड करके साइन अप करता है तो उसे 5000 Coin बोनस में दिए जाते हैं लेकिन जब इसको आप रुपए में कन्वर्ट करता है तो यह मात्र ₹5 होता है। फिर भी जो भी हो लेकिन आपकी कमाई यही से शुरू हो जाती है। इस कमाई को Reward Squad App साइन अप बोनस के रूप में यूजर को देता है।

4. Spin And Win करके पैसे कमाए

आजकल आपको हर पैसे कमाने वाले ऐप में Spin & win वाला फीचर मिल जाता है। लेकिन इस एप्प की खासियत है कि जब आप Spin & win वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको 25 कॉइन दिए जाते हैं। लेकिन इसके लिए शर्त यह है की हर बार आपको Add to wallet वाले ऑप्शन पर जाना होगा। जैसे ही आप एड टू वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तोउससे पहले आपको एक एड वीडियो दिखाई जाएगी। जिसे आपको पूरा देखना होगा उसके बाद ही आपके अकाउंट में 25 कॉइन अपने आप ही ऐड हो जाएगा।

यह ध्यान रह अगर आप अगर Add to Wallet नहीं करते हैं तो आपको Coin नहीं मिलेगा। इसलिए आप हर बार Add to Wallet   करते रहें।

5. Offer Wall पैसे कैसे कमाए

ऑफर वालों में आपको बहुत सारे ऑफर दिखाए जाते हैं जिसको पूरा करके आप ढेर सारा Coin कमा सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान नहीं देना है कि प्रत्येक ऑफर के लिए कुछ ना कुछ टर्म एंड कंडीशन होता है जिसको ध्यान में रखते हुए उसे ऑफर को पूरा करना होता है। तभी जाकर आपको Coin दिए जाएंगे अन्यथा नहीं।

अगर आप किसी ऑफर को कर रहे हैं और उसके टर्म एंड कंडीशन को फॉलो नहीं कर रहे हैं तो ऑफर पूरा होने के बाद भी आपको कोई नहीं मिलेंगे। इसलिए जब भी आप ऑफर पूरा करें तो टर्म एंड कंडीशन का पूरा ध्यान दें।

 6. Apps को Install करके पैसे कमाए

Reward Squad App के अंदर बहुत सारे ऐप होते हैं जिनको इंस्टॉल करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। जब आपको इनके इंस्टॉल करने का कॉइन मिल जाए उसके बाद अगर आप चाहे तो उन एप्स को तीन या चार दिन बाद अनइनस्टॉल भी कर सकते हैं।

इस Reward Squad App जो भी अप होते हैं वह सब विश्वसनीय होते हैं इससे आपके फोन को कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए जो अप ज्यादा कॉइन देता हो उसे आप इंस्टॉल करके तीन-चार दिन अपने फोन में रखने के बाद अनइनस्टॉलकर दीजिए।

7. Reffer & Earn करके भी पैसे कमा सकते है

आजकल मार्केट में जितने भी अप आ रहे हैं सारे के सारे का ऑप्शन देते हैं। लेकिन सबका अपना-अपना तरीका है।Reward Squad App की खासियत यह है कि इसमें कोई लिमिट नहीं है इसमें आप जितने लोगों को चाहे उतने लोगों को रोज रेफर कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रेफरल कोड को कॉपी करके अपने दोस्तों को भेजना है। अगर आपके दोस्त डाउनलोड करने के बाद आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बदले में आपको 5000 कॉइन मिलेंगे जिसको आप रुपए में बदलेंगे तो ₹5 होगा। इस तरह से अपने प्रत्येक दोस्त को रेफर करके ₹5 कमा सकते हैं। जितने अधिक दोस्तों को आप रेफर करेंगे उतने अधिक आपकी कमाई होगी।

8. Scrach करके पैसे कमाये

Reward Squad App रोज 50 Scrach card देता है। इसका लाभ उठाने के लिए आपको scrach & win गुड मॉर्निंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक Scrach Card मिलता है। इसके बाद आपको एड टू वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाना है।

जैसे ही आप Add to Walet वाले ऑप्शन पर जाएंगे तो आपको एक ऐड वीडियो दिखाया जाएगा जिसको पूरा देखने के बाद आपके अकाउंट में कॉइन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आप अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

9. Game खेलकर पैसे कमाये (Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए)

इस ऐप में आपको गेम खेल कर पैसे कमाने की भी सुविधा मिलती है। जब भी आपको समय मिले तब आप अपने मनपसंद का गेम खेल कर और जीतकर ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि जो गेम आपको खेलना आता हो उसी को खेलें। अगर आप बाहर गए तो आप पैसा गांव भी सकते हैं।

Reward Squad App पर अकाउंट बनाने का तरीका

Reward Squad App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और एक रेफरल कोड होना चाहिए। ताकि आपको 5000 कॉइन मिल सके।

फिर भी अगर आपके अकाउंट बनाने में कुछ मुश्किल होता है तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

  • गूगल प्ले स्टोर से Reward Squad App डाउनलोड करें।
  • आपको पर्सनल डाटा फीड फिर ना करना पड़े इसलिए कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करें।
  • थिस ईमेल आईडी से आपके अकाउंट बनाना है उसको चूज करें।
  • उसके बाद आपसे रेफरल कोड पूछा जाएगा उसे कोड को आप वहां डालें।
  • इसके बाद ओके पर क्लिक करें।

अब आपका अकाउंट बनकर इस्तेमाल के लिए तैयार है।

Reward Squad App से पैसे कैसे निकाले

Reward Squad App पैसे निकालने के लिए बहुत सारे ऑप्शन देता है। जैसे की UPI, Paytm, Bnak Account इत्यादि। आप आप जिसमें चाहे उसमें अपने कमाए हुए पैसे को विड्रोल कर सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रहेगी पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में काम से कम ₹50 होना चाहिए तभी जा करके आप पैसे निकाल सकते हैं।

आपके द्वारा निकाला गया पैसा 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा।

Reward Squad App के फायदे और नुकसान

Reward Squad App से अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके टर्म एंड कंडीशन को पूरी तरह से फॉलो करना होगा अन्यथा आपको कंपनी की तरफ से लीगल इशू भी झेलना पड़ सकता है।

अगर इस ऐप का इस्तेमाल कंपनी के टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करते हुए करते हैं तो आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

इसलिए पूरी कोशिश करें कि इसका उपयोग कंपनी के गाइडलाइन के अनुसार ही करें।

FAQ for Reward Squad App

Reward Squad App क्या सच में पैसे देता है।

जी हाँ, Reward Squad App सच में पैसे देता है।

Reward Squad App से रोज कितने पैसे कमा सकते है।

Reward Squad App से रोज ₹100 से लेकर ₹200 तक कमा सकते हैं।

Reward Squad App क्या है?

Reward Squad App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है। जिसके जरिए कोई भी अपने सुविधा के अनुसार पैसे कमा सकता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Reward squad app referral code

इसे आप reward squad app के वेबसाइट पर जाकर के ले सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए. के बारे में हमने जो भी जानकारी दी है वह आपको निश्चित ही पसंद आई होगी। अगर इस नदी की जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इससे पैसे कमा सके।

इसके अलावा अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

ये भी पढ़े :-

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (₹ 1000 से 3000 रोज कमाए)

शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे? (Share Market chart in hindi)

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment