आजकल नौकरी मिलना इतना मुश्किल होने लगा है कि अधिकतर लोग अब बिजनेस करने का मन बनाने लगे हैं. अगर आप भी उनमें से एक है तो आज हम इस आर्टिकल में आपके इस समस्या का समाधान भी कर देंगे. इस बिजनेस का सबसे खास बातें है कि इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
पिया एक ऐसा बिजनेस आइडिया है कि इसको करने के लिए आपको बहुत कम पूंजी की जरूरत पड़ेगी और समय भी मात्र तीन से चार महीना लगेगा इसके बाद आप अच्छा मुनाफा कमाने जाएंगे.
Business Kya Hai
यह बिजनेस है strawberry ki kheti यह एक ऐसी खेती है जिससे किसान मात्र 3 महीने में करके लाखों रुपया कमा लेते हैं मैं एक ऐसे किस को जानता हूं जो इस खेती से हर साल बहुत ही अच्छा मुनाफा कमाते हैं. अगर आप भी इसको करते हैं तो और लोग अभी तरह आप भी छप्पर फाड़ मुनाफा कम आएंगे.
Strawberry Ki Kheti Kaise Karen | स्ट्रॉबेरी का बीज कहाँ मिलेगा
अब सवाल यह होता है कि स्ट्रॉबेरी का पौधा कहा मिलेगा, अगर आपको इसका भी चाहिए तो हर राज्य में ऐसे बहुत सारे नर्सरी हैं जो अक्टूबर नवंबर के महीने में इसका पौधा उपलब्ध कराते हैं इंका डिटेल चाहिए तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं. आप उनसे पौधे बुक करके ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अपने एड्रेस पर मंगा सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी किस मौसम में आती है
स्ट्रॉबेरी अक्टूबर नवंबर के महीने में खेतों में लगाई जाती है और या दिसंबर से फल देना शुरू कर देता है. अगर आप अक्टूबर के महीने में लगा देते हैं तो आपको दिसंबर की शुरुआत से ही इसमें फल और फूल दिखाई देना शुरू कर देंगे इसको पकने में 20 दिन का समय लगता है.
स्ट्रॉबेरी का पेड़ कैसा होता है
किसका पेड़ छोटा सा होता है जैसे अगर आपने मूंग का पेड़ देखा हो इस आकार का होता है इसकी ऊंचाई लगभग 10 से 12 इंच के बराबर होती है. खेती करते समय पौधे से पौधे की दूरी 8 इंच रखा जाता है ताकि उन पौधों की डालियां एक दूसरे से टकरा ना सके और इसमें बराबर धूप लगता रहे.
स्ट्रॉबेरी खाने का तरीका
जब भी आप इसको बाजार से खरीद कर ले या खेत से तोड़कर लाएं तो सा पानी में धूल कर आप इसको खा सकते हैं या खाने में हल्का खट्टा लगता है यह विटामिन सी से भरपूर होता है. स्ट्रॉबेरी खाने के नुकसान नहीं है.
स्ट्रॉबेरी की तासीर गर्म या ठंडी
स्ट्रॉबेरी की तासीर नहीं गर्म होती है और ना ही ठंडी. इसको बच्चों से लेकर बूढ़े तक कोई भी खा सकते हैं स्ट्रॉबेरी खाने के फायदे बहुत है अगर इसका आप रोज सेवन करते हैं तो आपकी चेहरे की चमक बढ़ जाती है.
स्ट्रॉबेरी की कीमत | Strawberry price per kg
strawberry price in india: अधिकतर समय स्ट्रॉबेरी बाजारों में महंगी ही बिकती है अगर इसकी एवरेज प्राइस की बात करें तो ₹100 से लेकर के ₹200 किलो के बीच में बिकती है ठंड के सीजन में थोड़ी सस्ती हो जाती है.
स्ट्रॉबेरी और लीची में क्या अंतर है
यह दोनों ही अलग-अलग फल है स्ट्रॉबेरी ठंड के सीजन में होती है जबकि लीची गर्मी के सीजन में होती है और लीची का पेड़ भी आम के पेड़ की तरह होता है.
FAQ
स्ट्रॉबेरी का हिंदी नाम
स्ट्रॉबेरी को हिंदी में हिसालू अथवा झरबेरी कहा जाता है.
स्ट्रॉबेरी कितने रुपए किलो है
यह ₹100 से लेकर ₹200 किलो तक बाजार में बिकती है.
स्ट्रॉबेरी में कौन सा विटामिन होता है
इसमें सबसे अधिक विटामिन सी पाई जाती है.
भारत में प्रति एकड़ स्ट्रॉबेरी की खेती लाभ
भारत में प्रति एकड़ लगभग ₹300000 तक मुनाफा हो जाता है.