ysense क्या है? और ysense से पैसे कैसे कमाए (एक दिन में $100 कमाए)

ysense क्या है? और ysense से पैसे कैसे कमाए : अगर आपको Task  पूरा करने या फिर Online Survey करने जैसे काम करने में अगर मजा आता हो तो Ysense app से पैसे कमाना आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। Ysense से Online Survey ,Online Task या referral के द्वारा पैसे कमाए जाते हैं। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि ysense क्या है? और ysense से पैसे कैसे कमाए जाते है।

आजकल डिजिटल मार्केट के इस जमाने में ऑनलाइन पैसे कमाने वाले बहुत सारे ऐप आए हुए हैं। जिसमें से ysense भी एक है। इस ऐप की खासियत है कि यह online Survey ,Online Task जैसे कामों को करके अपने यूजर को पैसे देता है।

ysense से मिलने वाला task कुछ भी हो सकता है जैसे की भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं, विराट कोहली, रोहित शर्मा, भारत के प्रधानमंत्री वैसे कोई भी टास्क आपको दिया जा सकता है। जिसको आप पूरा करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

ysense क्या है? ysense kya hai in hindi

ysense एक app और website दोनों है जो अपने यूजर को कुछ Task देती है जिसे पूरा करने के बदले में उन्हें पैसे देती है अगर आपको लग रहा है कि ysence आपको कुछ बड़ा टास्क पूरा करने के लिए देती है तो ऐसी कोई बात नहीं है वह नॉर्मली हल्का-फुल्का कोई टास्क देती है जिसे आपको पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं होती और आप आसानी से उसको पूरा कर देते हैं।

यह एक वेबसाइट के तौर पर 2007 में ही Steve Grisky नाम के व्यक्ति ने शुरू की थी। जिसका पहले नाम Clixsense था। जिसको हमने 2018 में बेच दिया। इसके बाद इसका नाम बदलकर ysense रखा गया। आज भी बहुत सारे लोग इसको पुराने नाम से ही जानते हैं।

यह एक बहुत पुरानी कंपनी होने की वजह से इस पर भरोसा करना आसान हो जाता है। यह कंपनी अपनी यूजर को डॉलर में पेमेंट करती है जिसको आप Paypal के माध्यम से निकाल सकते हैं।

जब इस कंपनी की शुरुआत हुई तब PTC (pay to click) एक के तौर पर हुई थी. मतलब पेज व्यू के क्लिक पर कंपनी अपने यूजर को पे करती थी. जिसे बाद में नए फीचर के तौर पर टास्क पूरा करना, सर्वे पूरा करना इत्यादि कई तरीके जोड़े गए जिससे यूजर को पेमेंट किए जाने लगा. ysense क्या है? और ysense से पैसे कैसे कमाए

इस कंपनी का यूजर बेस काफी तगड़ा है. यही कारण है कि यह अपने यूजर से बिना कोई पैसा लिए उन्हें काम देती है और बदले में उन्हें अच्छा भुगतान भी करती है. इस कंपनी के पुराने यूजर आज के समय में महीने के लाखों रुपए कमाते हैं. और अभी इस कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो कुछ दिनों में पैसा कमाना शुरू कर देंगे.

आखिर ysence काम कैसे करता है

आखिर ysense एक नॉर्मल सा टास्क देकर अपनी यूजर को पैसे कैसे देता है. तो इसका जवाब है कि जब आप उसके अप या वेबसाइट पर लोगों होते तो उसमें बहुत सारे ऐड देते हैं जिसको देखने की वजह से ysense को एड कंपनी के तरफ से भुगतान किए जाते हैं. जिसमें से कुछ राशि वह अपनी गुर्जर को भी देती है. तो कुल मिलाकर खा सकते हैं कि ysense कमाने काम में तरीका उसे पर दिखाई देने वाला ऐड है जिससे वह खुद काम आती है और अपनी यूजर को भी कमाने का मौका देती है.

ysense अकाउंट कैसे बनता है

ysense पर अकाउंट बनाना एकदम आसान है. इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है. फिर आप नीचे दिए गए तरीके से अपना अकाउंट बना सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाकर के ysense सर्च करना है.
  • अब आपके सामने उसका ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगा.
  • यहां आपसे एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा जिसको भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट बंद कर तैयार हो जाएगा
  • इसके बाद ysense आपके ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा जिसको वेरीफाइड करना होगा.
  • एक बार जब आपका अकाउंट वेरीफाइड हो जाता है तब आपका प्रोफाइल बंद करके तैयार हो जाता है.

ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट बंद कर तैयार हो जाता है जिसके बाद आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ySense Se Paise Kaise Kamaye

ysense अपने यूजर को पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके प्रदान करता है. अब यह यूजर पर निर्भर करता है कि उसे उनके दिए गए तरीकों में से कौन सा तरीका अपनाना है उन्हें जिसमें भी लगे कि हमें कर सकते हैं तो वह उन तरीकों को अपनाकर अपने हिसाब से पैसे कमा सकते हैं. हम नीचे उन्हें तरीकों के बारे मैं विस्तार से बात करेंगे.

1. Survey करके पैसे कमाए

यह भी Survey बाकी कंपनियों के सर्वे की तरह ही होता है. इसमें आपसे वही सवाल पूछे जाते हैं जिस तरह के आपने प्रोफाइल बनाते समय अपना डाटा प्रदान किया होता है. कंपनी को आपके उत्तर के हिसाब से पता होता है की आपसे किस तरह के सवाल पूछे जाएं. उसमें ऐसा कोई सवाल नहीं पूछा जाता इसके बारे में आपको जानकारी ना हो. मतलब आसान सा सवाल होता है।

बस आपको इन्हीं सवालों का जवाब उनके टर्म एंड कंडीशन में रहते हुए देना होता है. एक बार जब आपके जवाब उनके वेबसाइट या ऐप पर सबमिट हो जाते हैं उसके बाद उन सवालों के हिसाब से आपके अकाउंट में कुछ डॉलर क्रेडिट कर दिया जाता है. जिसे आप पैसा कमाते हैं।

2. Task पूरा करके पैसे कमाए

ysense पर task पूरा करके पैसे कमाने का सबसे आसान हुए फेमस तरीका है। यहाँ ysense अपने यूजर को कुछ आसान सा टास्क देता है जिसे उसे कुछ टाइम में पूरा करना होता है। अगर यूजर उस समय में पूरा कर लेता है तो उसके बदले उसके अकाउंट में डॉलर क्रेडिट कर दिए जाते है।

बाद में यूजर उन डॉलरों को अपने paypal अकाउंट में विथड्रा कर सकते है। और उसक इस्तेमाल जहा चाहे वहां कर सकते है। ysense इतना यूजर फ्रैंडली है की अगर आपको टास्क रिपीट मिल जाते है तो भी उसको दुबारा पूरा करने के बाद भी पैसे मिलते है।

3. Tasks Weekly Contests के द्वारा पैसे कमाए 

ySenvse अपना एक Weekly Contest  भी कटा है जिसमे उसके यूजर भाग लेकर भी पैसा कमा सकते है। इसमें आपको कुछ खास करना नहीं होता है। इसमें भी डेली टास्क के तरह ही पूरा करना होता है जैसे ही आप टास्क को पूरा करते है उसके बदले में ysense आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है।

weekly Contest में हर हप्ते टॉप के 10 यूजर को चुना जाता है। और उनको उन्ही के हिसाब से पैसे दिए जाते है। कहने का मतलब ये है की जो सबसे टॉप पर रहता है उसको ज्यादा और जोसबसे निचे रहता है उसको सबसे काम पैसे मिलते है। इसलिए हमेशा कोशिश करें की आप weekly लिस्ट में टॉप पर बने रहें।

  1. Top 1           $50
  2. Top 2           $20
  3. Top 3           $10
  4. Top 4-5        $5
  5. Top 6-10      $2

4. Daily Checklist Offer से पैसे कैसे कमाए 

इसके लिए आपको रोज दो डेली टास्क मिलते है जिसको एक निश्चित समय में पूरा करना होता है । अगर आप दिए हुआ डेली टास्क को टाइम से पूरा करते है तो आपको पैसे दिए जाते है और अगर आप टाइम से टास्क को पूरा नहीं करते है तो आपको पैसे  नहीं मिलते है । ysense क्या है? और ysense से पैसे कैसे कमाए

अगर आप भी डेली चेकलिस्ट ऑफर से पैसे कामना चाहते है तो अपने टास्क को टाइम से पूरा करिये।

5. Refer & Earn से पैसे कमाए 

आजकल जितने भी ऑनलाइन एप्प है जो खासकर ऑनलाइन पैसे कमाने वाला फीचर देते है वे सब रेफेर & earn का ऑप्शन देते है। ताकि उनके यूजर बेस को जड़ी बढ़ने में मदद मिल सके।

आप ysense पर भी अपने दोस्तों को रेफेर करके पैसा कमा सकते है। ysense प्रत्येक रेफेर को करने पर 50 रुपये देता है। अगर आप दिन में 10 रेफेर भी करते है तो आसानी से 500 रुपये कमा सकते है।

ySense से पैसे कैसे निकलते है

ySense से पैसे चुकी डॉलर में मिलते है इसलिए उसे निकलने के लिए आपके पास Paypal का अकॉउंट होना जरुरी है होता है। इसलिए सबसे पहले आप अपना एक paypal बनाकर ही ySense से पैसा कामना शुरू करें। नहीं तो कही ऐसा न हो की आपका पयपाल अकाउंट बने ही न जिसके चलते आपके मेहना के पैसे निकल ही न पाए।

ysense क्या है? और ysense से पैसे कैसे कमाए

अंतिम शब्द

हमने इस पोस्ट में ये बताने की कोशिश की है की ysense क्या है? और ysense से पैसे कैसे कमाए । हमने अपने तरह से पूरी कोशिश की है आपको ySense से पैसे कमाने में कोई परेशानी न हो। चुकी यह वेबसाइट बहुत पुरानी है इसलिए आप इस पर पूरा भरोषा कर सकते है।

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। इस पोस्ट को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में जरूर पूछे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Hello friends, my name is Himanshu Aggrawal, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Money making ideas, Business Ideas, Stock Market and Technology through this website.

Leave a comment