अगर आप भी Videos बनाने के शौकीन हैं तो Zili App आपके लिए Best Platform हो सकता है। यहां पर लाखों लोग Short Videos बनाकर मोटा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी Zili App से पैसा कमाना चाह रहे हैं तो इस मेरे Zili App से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को पूरा पढ़िए। Zili App Short Videos के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है।
आजकल लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका खूब अच्छा लग रहा है और लोग कमा भी रहे हैं अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो Zili App आपके लिए सबसे अच्छा ऐप हो सकता है। जो बिना मेहनत किए हुए अपने ऐप पर पैसे कमाने का कई तरीके प्रदान करता है।
Zili App क्या है?
पहले Zili App एक चीनी एप्प था लेकिन जब भारत सरकार के द्वारा चीन के द्वारा चलाई जाने वाले मोबाइल एप्स को बंद किया गया तब Zili App ने अपना भारतीय वर्जन निकाला। आजकल जो आप Zili App का इस्तेमाल करते हैं वह एक चीन के द्वारा ही संचालित भारतीय ऐप है।
आजकल Zili App भारत में बहुत ही प्रचलित है इसका इस्तेमाल लोग Short Videos Upload करके कर रहे हैं। जिससे उनके अकाउंट पर Followers की संख्या बढ़ती जा रही है और यही पैसे कमाने का एक मुख्य कारण है। आपके अकाउंट पर जितने अधिक फॉलोअर्स रहेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी। इसलिए जब भी आप Zili App पर काम करें तो अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने पर ज्यादा ध्यान दें।
Zili App Se Paise Kiase Kamaye
Zili App पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं। भले ही इस ऐप का मुख्य काम Short Videos दिखाना है लेकिन उसके अलावा भी Zili App क्रिएटर कई तरीकों से पैसे कमाते हैं। आप भी चाहे तो Zili App पर अपना एक अकाउंट बनाकर उसे पर Videos Upload करके और अपने Followers की संख्या बढ़कर पैसे कमाने के ततरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब भी आप Zili App पर अकाउंट बनाकर काम करना शुरू करें तो इस बात का खास ध्यान दें कि आपके द्वारा Upload किए गए Videos की Quality और Content अच्छा होना चाहिए तभी जाकर आपके द्वारा पोस्ट किए गए Content को ज्यादा लोग देखेंगे जिससे आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ेगी। आपके Videos पर जितने अधिक व्यू आएंगे और आपके अकाउंट पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपके कमाने के चांस उतना ही अधिक होगा।
Videos बनाकर पैसे कैसे कमाए
Zili App से पैसे कमाने का मुख्य कारण ही Videos बनाना है। जब तक आप अपने अकाउंट पर कोई Videos पोस्ट नहीं करेंगे और उसे पर व्यूज और फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ेगी तब तक आप कोई पैसा नहीं कमा सकते हैं। जिस तरह से इंस्टाग्राम जैसे अप पर आप Videos या Content डालकर पैसे कमाते हैं ठीक उसी तरह से Zili App भी काम करता है।
अगर आप भी Zili App से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले Zili App पर अपना एक अकाउंट बनाएं और उसे पर अच्छे Content और Quality वाला खुद का बनाया हुआ Videos Upload करना शुरू कर दें जितना अधिक आप Videos Upload करेंगे उतने अधिक लोग आपके Videos को देखेंगे और फॉलो करेंगे। जैसे ही आपके ऐप पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ेगी वैसे ही आप अपने अकाउंट से पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
Affiliate से पैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के लिए आपको अपने अकाउंट पर Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा। इसके लिए आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अपना एक Affiliate अकाउंट बनाइये और वहां से ऐसे प्रोडक्ट का लिंक उठाइए जिस प्रोडक्ट का मार्केट में डिमांड बहुत अधिक है लेकिन ध्यान रहे कि वह आपके Videos के नीचे से मैच करता हो। और आप उसे लिंक को अपने Videos के डिस्क्रिप्शन में पोस्ट कर दीजिए।
अगर संभव हो तो अपने Affiliate लिंक के बारे में अपने Videos में भी दो लाइन बोल दीजिए ताकि आपकी फॉलोअर्स जब आपकी Videos देखें तो वह आपके दिए हुए लिंक पर आकर के क्लिक करें और उसका खरीदारी करें। जैसे ही कोई भी फॉलोअर आपके दिए हुए लिंक से शॉपिंग करेगा वैसे ही आपको उसमें से कुछ कमीशन मिलेगा जो शॉपिंग वेबसाइट एक हफ्ते के अंदर आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देगा। इस तरह से आप Zili App पर Affiliate करके पैसा कमा सकते हैं।
Sponsorship से पैसे कैसे कमाए
जब आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या और आपके द्वारा बनाए गए Videos पर न्यूज़ की संख्या अधिक हो जाएगी तब आपको Sponsorship मिलने लगेगा। इसके लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का अपने Videos में स्पॉन्सर करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आपको उस प्रोडक्ट को अपने Videos में प्रमोट करना होता है जिससे कि आपके Followers उस प्रोडक्ट को खरीद सकें।
इसके लिए आप जिस कंपनी के प्रोडक्ट का Sponsorship करेंगे वह कंपनी आपको पैसे देगी। इसलिए जब भी आप किसी प्रोडक्ट का Sponsorship करें उससे पहले कंपनी के साथ अपना डील फाइनल कर लें की आपको उसके प्रोडक्ट का Sponsorship करने के लिए प्रत्येक Videos का कितना पैसा मिलेगा। इस तरह से आप किसी भी प्रोडक्ट का Sponsorship करके पैसे कमा सकते हैं।
Purana Instagram Account Kaise Khole – बिना पासवर्ड
Refer & Earn करके पैसे कमाए
आजकल मार्केट में जितनी भी ऑनलाइन कंपनियों आ रही है वह अपने अप का प्रचार करने के लिए Refer & Earn जैसे फीचर का इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए यूजर को उसके ऐप पर लिंक को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों में शेयर करना होता है जैसे ही कोई भेजे गए लिंक पर क्लिक करता है या फिर एप्स को डाउनलोड करता है तो उसके बदले में कंपनियां पैसे देती हैं।
ठीक इसी तरह से Zili App भी अपने एप्प को Refer करने पर प्रत्येक रेफर पर ₹50 देती है। इस तरह से अगर आप किसी को रेफर करके और डाउनलोड करवाते हैं उसके बदले में आपको प्रत्येक रेफर ₹50 मिलेंगे अगर आप दिन में 10 लोगों को भी रेफर करके डाउनलोड करवाते हैं तो इस तरह से आप दिन के ₹500 आसानी से कमा सकते हैं।
Zili App डाउनलोड कैसे करें
Zili App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है जहां से आपको सर्च करने पर Zili App मिल जाएगा फिर वहां से डाउनलोड कर लेना है। आपको Zili App डाउनलोड करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए हम डाउनलोड करने के तरीकों को नीचे बता दे रहे हैं।
- गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
- सर्च बार में Zili App सर्च करें।
- वहां पर आपको Zili App दिखाई देगा
- उस पर क्लिक करें।
- Zili App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
ऊपर दिए गए तरीकों से आप Zili App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी जानें :-
काजल कांटेक्ट एप्प से पैसे कैसे कमाए जाएं – ₹40000 रुपए महीना
Glowroad app se paise kaise kamaye 2023 – Glowroad app kya hai
Zili App पर अकाउंट कैसे बनाये
Zili App पर अकाउंट बनाना एकदम ही आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Zili App को डाउनलोड करना है। उसके बाद नीचे दिए गए तरीकों से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- अपने मोबाइल में Zili App डाउनलोड करें।
- उसके बाद Zili App ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको साइन अप करने के लिए कहां जाएगा जिस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Sign up बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी।
- अपने पर्सनल जानकारी को भरते हुए अपना मोबाइल नंबर भी डालें।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको ओटीपी वाले बार में डाल दे।
- जैसे ही आप ओटीपी सबमिट करेंगे आपका अकाउंट वेरीफाइड हो जाएगा।
- इसके बाद आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह से आप ऊपर दिए गए तरीकों से Zili App अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Zili App से पैसे कैसे निकाले
Zili App से पैसे निकालना एकदम आसान है। अगर आप Zili App से पैसे कमाना शुरू कर दिए हैं और आपके Zili App के वॉलेट में पैसे शो हो रहा है और आप उसको निकालना चाह रहे हैं तो आप वॉलेट पर जा करके पैसे निकाल सकते हैं। वहां पर आपको पेटीएम, UPI या बैंक अकाउंट में पैसे विड्रॉ करने के ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें से आप सुविधा अनुसार चुन करके अपने कमाए हुए पैसे निकाल सकते हैं।
FAQ
zili app banned in india
Zili App भारत में बंद नहीं है क्योंकि जब भारत सरकार ने चाइनीस ऐप को बंद किया था तब Zili App ने अपना भारतीय वर्जन निकाल दिया था।
zili app किस देश का है
Zili App वैसे तो चीन का है लेकिन बाद में इसे भारत में बनाया गया तो आप इसे भारतीय अप कर सकते हैं।
zili app customer care number
इसके लिए Zili App के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां पर आपको कॉन्टेक्ट्स में कॉन्टैक्ट डिटेल मिल जाएंगे।
निष्कर्ष
हमने अपने अनुभव के हिसाब से इस आर्टिकल Zili App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसलिए आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ ले सके और आपकी तरह ही पैसे कमा सके।